Move to Jagran APP

मानसून की पहली बारिश में पानी-पानी हुआ शहर

सहरसा। गुरूवार को चंद घंटे हुई मानसून की पहली बारिश से सहरसा नगर को एकबार फिर नर

By JagranEdited By: Updated: Thu, 18 Jun 2020 07:21 PM (IST)
Hero Image
मानसून की पहली बारिश में पानी-पानी हुआ शहर

सहरसा। गुरूवार को चंद घंटे हुई मानसून की पहली बारिश से सहरसा नगर को एकबार फिर नरक में तब्दील कर दिया है। पिछले एक महीने से हर दो-चार दिनों के अंतराल पर बेमौसम हो रही बारिश के कारण सहरसा शहर की स्थिति बेहद ही खराब रही। अब मानसून की बारिश शुरू होने से लोग परेशान हैं। नगर परिषद द्वारा हालांकि लगातार शहर की नालियों की उड़ाही कराई जा गई, परंतु वुडकों का नाला निर्माण नहीं हो पाने के कारण इस वर्ष भी लोगों को जलजमाव का सामना करने का भय सता रहा है।

वुडको द्वारा नाला बनाए जाने के कारण शहर के पूर्वी भाग की हालत कमोबेश अबतक ठीक है, परंतु पश्चिमी भाग की स्थिति बेहद ही खराब है। एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे को भर दिए जाने से थोड़ी निजात मिली है, परंतु शहर के लगभग सभी मोहल्ले की स्थिति मामूली बारिश में ही बिगड़ रही है। शहर के मीर टोला, गांधी पथ, बटराहा, बंगाली बाजार, मछली बाजार, सब्जी बाजार, नया बाजार, बस पड़ाव आदि की स्थिति मामूली बारिश में ही बिगड़ रही है। जब-तब बारिश होने व मच्छर निरोधी दवा का छिड़काव नहीं होने से नगर में मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। शहर के नागरिकों का कहना है कि अभी मानसून की बारिश शुरू ही हुई और शहर की हालत चलने लायक नहीं बची है। इस समस्या को लेकर नगरपरिषद अभी से उदासीन बना हुआ है। एकतरफ कोरोना संक्रमण और दूसरी तरफ बरसात के समय नगर की गंदगी को लेकर लोग बेहद परेशान हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।