Move to Jagran APP

25 हजार नई सड़कों से बदल जाएगी बिहार की सूरत, समस्तीपुर वालों की भी हो जाएगी बल्ले-बल्ले; सरकार ने दी खुशखबरी

ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य में 25 हजार नई सड़कों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है जिसमें जिले में 1500 किलोमीटर सड़कों पर काम किया जाएगा। यह योजना उन सड़कों पर केंद्रित है जो पहले विभाग के रखरखाव से बाहर थीं। ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विभाग के लंबित कार्यों को विधानसभा चुनाव से पहले पूरा किया जाएगा।

By Abhinav Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 16 Nov 2024 07:37 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। सरकार ने गत दिनों ग्रामीण विकास विभाग की नयी स्कीम को स्वीकृति प्रदान की। इसके तहत राज्य में 25 हजार नयी सड़कों पर विभाग कार्य करेगी। यह वैसी सड़क होगी जो पूर्व में विभाग के मेंटेनेंंस से बाहर रही। इसी कड़ी में जिले में एक हजार पांच सौ किलोमीटर सड़क पर विभाग कार्य करेगी। हम जल्द ही उसे लेने जा रहे है। उक्त बातें समाहरणालय में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने विभाग की समीक्षा के बाद प्रेस वार्ता करते हुए कही।

उन्होंने विभाग के योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान निर्माणाधीन पुल पुलिया व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बताया कि सात नए पुल की स्वीकृति मिली है।

अशोक चौधरी ने आगे क्या कहा?

मंत्री ने कहा कि जब तक विभाग के पेंडिग कार्य खत्म नहीं होंगे तो नए काम को करने में परेशानी होगी। सभी कार्य को विस चुनाव से पहले धरातल पर उतारा जाएगा।

उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान कई तरह की चुनौती सामने आयी। इसमें कई जगहों पर जमीन पर आदि की समस्या बतायी गयी। वैसे मुद्दों पर डीएम की मौजूदगी में निराकरण को ले विस्तृत चर्चा की गयी।

बताया कि सरकार ने छूटे हुए बसावट वाले जगहों को जोड़ने को ले एकल संपता योजना पर कार्य कर रही। आगामी विस चुनाव को देखे तो अब काम करने को महज सात आठ महीने का समय बचा है। ऐसे भी सभी कार्य को पूर्ण करना एक चुनौती होगी।  मौके पर एमएलसी तरुण कुमार, विधायक अशोक कुमार मुन्ना, डीएम रोशन कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे।

सीएम जल्द करेंगे योजनाओं का शिलान्यास

मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं के साथ ही अन्य विभागों की योजनाओं का सीएम एक साथ शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर यहां जारी जनकल्याणकारी योजनाओं का एक साथ शिलान्यास कार्यक्रम होगा। इसमें शहर के भोला टाकिज पर बनने वाली आरओबी भी शामिल होगी।

सड़कों का निर्माण होने से लोगों को मिलेगा लाभ

उधर, अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के पहाड़पुर प्रखंड अंतर्गत के अलग-अलग गांवों में गोविंदगंज विधायक ने चार सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया।

प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने शीलापट्ट से पर्दा हटाकर एवं फीता काटकर किया।

इस दौरान विधायक ने सड़क निर्माण कार्य के संवेदक प्रशांत कुमार पांडेय को सड़क का निर्माण कार्य की गुणवत्तापूर्वक करने की बात कही। जिससे ग्रामीणों को सड़क का निर्माण होने से बेहतर लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सड़कों का जाल बिछा है। अब कहीं भी कच्ची सड़क देखने को नहीं मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र के सड़क निर्माण होने से उक्त सड़क से जुड़े गांव के लोगों में खुशी व हर्ष का माहौल है।

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत भरिहरवा टोला हरि पासवान के घर से कानू टोला खोरिया पट्टी तक 820 मीटर सड़क का निर्माण 95.23 लाख, खोरिया पट्टी सुल्तान मियां के घर से सरेया खास गांधी इंस्टीट्यूट तक 890 मी 96.8 लाख, गहरी चौक से जागृति यादव टोला तक 980 मी 88.4 लाख एवं इंग्लिश गहरी आरईओ रोड से गढ़वा हरिजन टोली तक 640 मी 69.9 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य होगा।

यह भी पढ़ें-

मोतिहारी का फेमस अवैध स्प्रिट धंधेबाज गिरफ्तार, सिर पर था हजारों रुपये का इनाम; पुलिस को थी लंबे समय से तलाश

कब तक बनकर तैयार हो जाएगा NH-81? सरकार ने दे दी खुशखबरी, 2 राज्यों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।