बीईईओ के कार्य प्रणाली के जांच का आदेश
By Edited By: Updated: Sat, 21 Apr 2012 11:40 PM (IST)
- वित्तीय अनियमितता का मामला
======================मोहीउद्दीननगर (समस्तीपुर), जाप्र : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी पर प्रधानाध्यापक द्वारा लगाये गये वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार से संबंधित आरोपों के जांच का आदेश मानव संसाधन विकास पटना ने दिया है। आदेशकर्ता सरकार के संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार सिंह के पत्रांक 3340 के द्वारा दिये गये निर्देशों मे कहा गया है कि राजकीय मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती के प्रधानाध्यापक शिवचंद्र प्रसाद नवीन के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर लगाये गये गंभीर आरोप से संबंधित परिवाद पत्र जिला पदाधिकारी को संबोधित है। जिसकी प्रतिलिपि इस विभाग को भी प्राप्त हुआ है। परिवाद पत्र में अंकित विषय मानव संसाधन विकास विभाग से संबंधित है जिस कारण निर्देश दिया जाता है कि इसकी संपूर्ण जांच कर उचित कार्रवाई करें। बता दें कि मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवचंद्र प्रसाद नवीन द्वारा स्थानीय बीडीओ पर शिक्षकों से कमीशन की वसूली, वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार जैसे कई संगीन आरोप लगाकर राज्य को तमाम उच्चाधिकारी को पत्र प्रेषित किया था।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।