जिले की सभी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की होगी जांच, गड़बड़ी पर रद होगी सदस्यता
समस्तीपुर। समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को विकास एवं जिला समन्वय समिति की बैठक हुई।
समस्तीपुर। समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को विकास एवं जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए डीएम योगेन्द्र सिंह ने जिले में कार्यरत सभी माइक्रो फाइनेंस कंपनी या फाइनेंशियल कंपनी की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने बैंकिग कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं एलडीएम को इस बात की जांच का आदेश दिया कि आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार सभी नियमों का माइक्रो फाइनेंस कंपनी या फाइनेंशियल कंपनी पालन कर रही है या नहीं। उन्होंने सभी को जांच रिपोर्ट जल्द देने का आदेश दिया है ताकि आरबीआई के गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले की सदस्यता रद कर विभाग को रिपोर्ट किया जा सके। डीएम ने दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड में लाये गये शिविर की भी जानकारी ली और शिविर में नहीं पहुंचने वाले दिव्यांगों का आवेदन पीएचसी से सत्यापित कराने के बाद जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग को भेजने का आदेश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक विजय कुमार पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे। पिछले वर्ष के सभी परिवाद का निपटारा करने का दिया आदेश :
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर पर लोक सूचना के दो, केन्द्रीय मानवाधिकार के एक, बिहार मानवाधिकार आयोग के एक, लोकायुक्त कार्यालय के एक मामले लंबित पाए गए। सीडब्ल्यूसी अंतर्गत विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां दो, हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां दो, कल्याणपुर बीडीओ के यहां तीन व मोहिउद्दीननगर बीडीओ के यहां 5 मामले लंबित पाए गए। इस पर डीएम ने 2022 से पहले के सभी परिवादों का निपटारा करने का आदेश दिया। इन योजनाओं के प्रतिवेदन पर हुई जांच :