Move to Jagran APP

Bihar Crime: चावल की आड़ में नोटों की तस्करी... सीतामढ़ी में 56 लाख की नेपाली करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा से सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) की 51वीं बटालियन ने बुधवार देर शाम तस्कर को नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 56 लाख 42 हजार 55 नेपाली करेंसी बरामद हुए हैं। इसकी कीमत करीब 35 लाख भारतीय रुपये बताई जा रही। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जीडी नेग सिंह ने बताया कि तस्कर अपनी शर्ट और बाइक में नोट छुपाकर बार्डर पार कराने की फिराक में था।

By Jagran News Edited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 08 Feb 2024 07:53 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, सोनबरसा (सीतामढ़ी)। भारत-नेपाल सीमा से सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) की 51वीं बटालियन ने बुधवार देर शाम तस्कर को नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 56 लाख 42 हजार 55 नेपाली करेंसी बरामद हुए हैं।

इसकी कीमत करीब 35 लाख भारतीय रुपये बताई जा रही। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जीडी नेग सिंह ने बताया कि तस्कर अपनी शर्ट और बाइक में नोट छुपाकर बार्डर पार कराने की फिराक में था। संदेह होने पर जवानों ने घेर कर तलाशी ली तो नोटों की गड्डियां बरामद हुईं। उसकी बाइक जब्त की गई है।

तस्कर के पास भारी मात्रा में नोट

उसे कन्हौली थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। पकड़े गए तस्कर का नाम गौरीशंकर महतो (34 वर्ष) है। वह कन्हौली के भासर गांव के स्व. रामप्रीत महतो का पुत्र है।

एसएसबी इंस्पेक्टर ने बताया कि तस्कर के पास से एक हजार के 4046 नोट (4046000 नेपाली करेंसी), पांच सौ के 2997 नोट (1498500 नेपाली करेंसी), 100 के 873 नोट (87300नेपाली करेंसी), 50 के 187 नोट (9350 नेपाली करेंसी), 20 के 31 नोट (620 नेपाली करेंसी) जब्त हुए हैं।

चावल की आड़ में तस्करी 

तस्कर कन्हौली बाजार में चावल की गद्दी चलाता है। उसकी आड़ में तस्करी करता है। एसएसबी इंस्पेक्टर नेग सिंह ने बताया कि कन्हौली थाने को जब्त पैसे, बाइक व तस्कर को सौंप दिया गया है।

मालूम हो कि एक दिन पहले पुपरी में करीब 26 लाख रुपये की नकली नेपाली, व भारतीय रुपये के साथ गिरोह से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए...', तेजस्वी यादव की पत्नी का बड़ा दावा; सियासी हलचल तेज

Nitish Kumar: 'अब इधर उधर नहीं होंगे', PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले नीतीश कुमार; सीटों के बंटवारे पर तोड़ी चुप्पी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।