समस्तीपुर के रुसेड़ाघाट स्टेशन पर करीब 1 घंटा तक रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन के रूकने की वजह आई सामने
Bihar Rajdhani Express बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के तहत रुसेड़ाघाट स्टेशन पर आई तकनीकी खराबी के कारण राजधानी एक्सप्रेस को करीब 1 घंटा तक रोकना पड़ा। स्टेशन प्रभारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर स्टेशन पहुंची थी और 53 मिनट बाद 846 बजे रवाना हुई। खराबी का कराण ट्रेन के प्रेशर पाइप को बताया गया।
By Prakash KumarEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 12:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर, Bihar, Rajdhani Express : समस्तीपुर ( Samastipur) रेल मंडल अंतर्गत रुसेड़ाघाट स्टेशन (Rusedaghat station) पर तकनीकी खराबी के कारण राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) का परिचालन बाधित हो गया। इससे ट्रेन रुसेड़ाघाट स्टेशन (Rusedaghat station) पर 53 मिनट तक रुकी रही।
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली (News Delhi) से डिब्रुगढ़ (Dibrugarh) के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 20504 राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) रविवार की सुबह निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलंब से सुबह 06:46 बजे समस्तीपुर जंक्शन ( Samastipur Junction)) पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: PM Modi ने 11 राज्यों को दिया वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा, पढ़ें किन प्रदेशों को होगा फायदा और क्या होगा रूट
प्रेशर पाइप में आई खराबी के चलते रूकी ट्रेन
इसके बाद 06:52 में कटिहार की ओर रवाना होने के लिए तैयार हुई। इसी दौरान रुसेड़ाघाट स्टेशन (Rusedaghat station) के पास ट्रेन के प्रेशर पाइप में खराबी आ गई। जिससे लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। इसके बाद प्रेशर पाइप में खराबी ठीक करने के बाद ट्रेन परिचालन फिर से शुरू हुआ।
इससे ट्रेन 53 मिनट तक रुकी रही। स्टेशन प्रभारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर स्टेशन पहुंची और 53 मिनट बाद 8:46 बजे रवाना हुई।
यह भी पढें: नीतीश कुमार होंगे I.N.D.I.A गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार', बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का बड़ा दावा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।