Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के निशाने पर सक्षमता परीक्षा देने वाले ऐसे शिक्षक, फर्जीवाड़े का हुआ पर्दाफाश
एक ही बीटेट प्रमाण पत्रों पर कई-कई शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। इसकी सूचना से शिक्षा विभाग में हड़कंप है। इस फर्जीवाड़े के बाद सक्षमता परीक्षा में सफलता के बाद भी नियोजित शिक्षकों की कई स्तरों पर जांच होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षक अभ्यर्थी को विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित कराने के लिए सूचना का तामिला कराना सुनिश्चित करेंगे।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार में सक्षमता परीक्षा के बाद शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े का मामला फिर से सामने आया है। समस्तीपुर जिले के आठ शिक्षक शिक्षा विभाग के निशाने पर हैं। शिक्षकों द्वारा अपलोड किए गए कागजातों से मामला उजागर हुआ है।
एक ही बीटेट प्रमाण पत्रों पर कई-कई शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। इसकी सूचना से शिक्षा विभाग में हड़कंप है। इस फर्जीवाड़े के बाद सक्षमता परीक्षा में सफलता के बाद भी नियोजित शिक्षकों की कई स्तरों पर जांच होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षक अभ्यर्थी को विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित कराने के लिए सूचना का तामिला कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद कोई शिक्षक अभ्यर्थी यदि उक्त निर्धारित अवधि में अपने प्रमाण पत्रों की जांच हेतु उपस्थित नहीं होंगे तो विभाग उस शिक्षक अभ्यर्थी को फर्जी घोषित करने का निर्णय ले सकता है। जिसकी सारी जवाबदेही संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी की होगी।
13 व 14 मई जांच समिति के समक्ष उपस्थित होंगे शिक्षक अभ्यर्थी
शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें बताया है कि स्थानीय निकाय शिक्षक समक्षता परीक्षा 2024 प्रथम के अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरा गया था। इसमें राज्य स्तर पर एक ही शिक्षक का डुप्लीकेट के रूप में प्रमाण पत्र चिह्नित किया गया।समस्तीपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय चांधरपुर के प्रकाश कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवा डीह की चांदनी कुमारी और प्राथमिक विद्यालय जितवरिया पूर्वी की किरण कुमारी शामिल हैं। इसमें प्रकाश व चांदनी को 13 मई और किरण को 14 मई को जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। जांच के लिए विकास भवन नया सचिवालय स्थित डा. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में सुबह 11 बजे से प्रमाण पत्रों के साथ जांच हेतु उपस्थित होना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।