BPSC Paper Leak 2024: पेपर लीक कांड में खुल गई कुंडली; पढ़ लीजिए सभी आरोपियों के नाम; कई लड़कियां भी शामिल
Bihar News बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक पर आरोपियों की कुंडली खुलने लगी है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 48 पेज की प्राथमिकी दर्ज की है। ईओयू ने सभी आरोपियों के नाम भी जारी किए हैं। इनमें से सभी आरोपी समस्तीपुर मुजफ्फरपुर बेतिया समेत कई जिलों से हैं। इनकी जांच अब शुरू की जाएगी। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Bihar Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तृतीय चरण शिक्षक बहाली परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में उत्तर बिहार के 21 को नामजद किया गया है। इसमें समस्तीपुर जिला से सर्वाधिक 7 आरोपित है। मुजफ्फरपुर के चार, सीतामढ़ी के तीन, दरभंगा व मोतिहारी से दो-दो और मधुबनी, शिवहर व पश्चिम चंपारण के एक-एक अभ्यर्थी शामिल है।
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 48 पेज की प्राथमिकी दर्ज की है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। प्रश्न पत्र लीक का मास्टर माइंड विशाल कुमार चौरसिया अपने सहयोगियों के साथ अभ्यर्थियों को दूसरे राज्य में ले जाकर प्रश्न के उत्तर रटवाता था।
बीपीएससी शिक्षक बहाली को लेकर प्रश्न पत्र पहले ही लीक कर दिया गया था। अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले हजारीबाग ले जाकर एक बैंक्वेट हाल में प्रोजेक्टर से सवाल का जवाब बता कर रटाया गया था। परीक्षा से पहले की ईओयू ने सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया।
समस्तीपुर के इन सात लोगों का प्राथमिकी में नाम :
- कमल कुमुद, पिता कमल किशोर, पता - सा. चकहलील, थाना - मुसरीघरारी, जिला - समस्तीपुर।
- राहुल कुमार, पिता - राजेश सहनी, ग्राम - बलरामपुर पतैली, थाना - उजियारपुर, जिला - समस्तीपुर।
- रौशन कुमार, पिता - संतोष कुमार सिंह, सा. - सिरदिलपुर, थाना - पटोरी, जिला - समस्तीपुर।- सुधीर कुमार, पिता - अखिलेश मंडल, ग्राम - बलीपुर, थाना - हथौड़ी, जिला - समस्तीपुर।- कुमारी प्रियंका, पति - मुरारी कुमार, ग्राम - चकमहौली, थाना - रोसड़ा, जिला समस्तीपुर।- रंजना कुमारी, पति - रौशन कुमार, मोहल्ला - मुसापुर, थाना - मुफस्सिल, जिला - समस्तीपुर।
- प्रियंका कुमारी, पिता - योगेंद्र राय, ग्राम - बसढ़िया, थाना - दलसिंहसराय, जिला - समस्तीपुर।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।