रेल फाटक बंद करने के दौरान टूटा कप¨लग
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के गुमटी संख्या 53 ए पर मंगलवार को रेल फाटक बंद करने के दौरान कप¨लग टूट गया।
समस्तीपुर। समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के गुमटी संख्या 53 ए पर मंगलवार को रेल फाटक बंद करने के दौरान कप¨लग टूट गया। इससे फाटक पर जोरदार आवाज हुई। हालांकि, गेट मैन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल इमरजेंसी फाटक से गेट बंद किया। इससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। इस क्रम में बड़े वाहनों का परिचालन थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ। जानकारी के अनुसार दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर कंट्रोल ने गेट मैन को 9.33 बजे सूचना दी। सूचना मिलते ही गेट मैन ने फाटक बंद करने का कार्य शुरू किया। इसी क्रम में रेलवे समपार फाटक बंद करने के दौरान अचानक टूटकर गिर गया। हालांकि इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। मंगलवार की सुबह करीब 9.34 बजे ट्रेन के गुजरने को लेकर गेट मेन फाटक को बंद कर रहा था, इसी दौरान फाटक का कप¨लग टूटने से एक बूम टूट कर गिर गया। इसी क्रम में कई बाइक सवार दोनों ओर से फाटक से अंदर प्रवेश कर गए। गेट मैन ने आधे पर फाटक को रोकने का प्रयास किया। इसी बीच बूम टूट कर झूल गया। गेट मैन ने वैकल्पिक व्यवस्था से फाटक बंद किया। उसके बाद दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 9.44 बजे और दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9.55 बजे फाटक से पास हुई। गेट मैन ने तत्काल स्टेशन मास्टर कार्यालय को मामले की जानकारी। जिसके बाद एक घंटे के अंदर मरम्मत कर दिया गया।