Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्थापना दिवस आज, तैयारियां पूरी

जिला कार्यालय स्थापना के 11 बसंत झेल चुके दैनिक जागरण के 11 वें वर्षंगांठ पर मंगलवार को एक महफिल सजेगी।

By Edited By: Updated: Tue, 02 Aug 2016 11:10 PM (IST)
Hero Image

समस्तीपुर । जिला कार्यालय स्थापना के 11 बसंत झेल चुके दैनिक जागरण के 11 वें वर्षंगांठ पर मंगलवार को एक महफिल सजेगी। शान-ए-समस्तीपुर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से होगा। इस कार्यक्रम में दैनिक जागरण के विकास में मददगार लोगों के अलावा मौजूद अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रणव कुमार होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नवल किशोर ¨सह रहेंगे। जबकि दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी देवेन्द्र नाथ राय, महाप्रंधक वीके दूबे, विज्ञापन प्रबंधक अजय कुमार के अलावा जिले की जानी-मानी हस्ती भी कायक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें दूरदर्शन और सा-रे-गा-मा सुर संग्राम के रनर के कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी। विभिन्न सरकारी गैर सरकारी कार्यक्रमों में अपने संचानल का जौहर दिखा च के युवा संचालक अनंत कुमार राय कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

इन्हें मिलेगा सम्मान

मार्डन साइंस को¨चग के संस्थापक ए कुमार, सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक संजीव कुमार पांडेय, पीसी हाई स्कुल पटसा के रामकिशोर राय, शिव शक्ति स्टोर के रितेश अग्रवाल, मैंगो कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गुंजन सिन्हा, शिक्षा वाटिका के नागेन्द्र चौधरी, आरबी कॉलेज दल¨सहसराय के प्राचार्य डा. ए एम झा, आईकान प्रेप पब्लिक स्कूल के मनोज कुमार, आरएलएमटीटी कॉलेज रोसड़ा के अखिलेश कुमार, श्री दुर्गा ट्रैक्टर रोसड़ा के संतोष कुमार, शकुंतला टीवीएस के दल¨सहसराय के राज दीपक, जीनियम साईंस को¨चग के एलएन राय, व्यवसायी सह समाजसेवी रामसुमरन ¨सह एवं जिला पार्षद गुडडी देवी को दैनिक जागरण परिवार की ओर से प्रमाण पत्र, माला, चादर से सम्मानित किया जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें