Move to Jagran APP

Bihar News: नियोजन इकाई से शिक्षकों के वेतन मद में बची राशि वसूल करेगा शिक्षा विभाग, अंकेक्षण कराने के लिए पत्र जारी

Bihar Teachers News शिक्षा विभाग ने नियोजन इकाइयों के बैंक खातों का एजेंसी से अंकेक्षण कराने का फैसला किया है। समस्तीपुर जिले में नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में विभाग की ओर से दी गई राशि में शेष बची राशि नियोजन इकाइयों से वसूल की जाएगी। इसे संबंध में नियोजन इकाई के लिए तारीख निर्धारित कर दी गई है।

By Prakash Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 25 Apr 2024 02:57 PM (IST)
Hero Image
तिरहुत एकेडमी में होगा अंकेक्षण कार्य। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। शिक्षा विभाग नियोजन इकाइयों के बैंक खातों का एजेंसी से अंकेक्षण कराएगी। समस्तीपुर जिले में नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में शिक्षा विभाग की ओर से दी गई राशि में शेष बची राशि नियोजन इकाइयों से वसूल की जाएगी। इसे लेकर नियोजन इकाई के लिए तिथि निर्धारित की गई है।

जिले में वर्ष 2003-04 से वर्ष 2013-14 तक नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नियोजन इकाइयों के माध्यम से होता था। इसके लिए संबंधित नियोजन इकाइयों के खाते में शिक्षा विभाग की ओर से राशि भेजी जाती थी।

बाद में यह व्यवस्था बदल दी गई। लेकिन, कई नियोजन इकाइयों द्वारा वेतन भुगतान के बाद शेष बची राशि शिक्षा विभाग को नहीं लौटाई जा सकी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले भर की नियोजन इकाइयों को पत्र भेजा है।

नियोजन इकाइयों को भेजे पत्र में नगर परिषद समस्तीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत रोसड़ा एवं दलसिंहसराय के कार्यपालक पदाधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी पंचायत सचिव को पत्र भेजा है।

नियोजन इकाइयों को भेजे पत्र में डीईओ ने कहा है कि इसके लिए कई बार नियोजन इकाई से पत्राचार किया जा चुका है। वर्तमान में नियोजन इकाइयों के खाते में अव्यवहृत राशि व खातों का अंकेक्षण होना है। जिसकी जिम्मेवारी विभागीय स्तर से केआरए एंड कंपनी को सौंपी गई है। ऐसी स्थिति में सभी नियोजन इकाइयों को शिक्षक के वेतन भुगतान मद की संधारित बैंक खाता का अंकेक्षण कराए जाने का निर्णय लिया है।

तिरहुत एकेडमी में होगा अंकेक्षण कार्य

नियोजन इकाई के अंकेक्षण का कार्य तिरहुत एकेडमी विद्यालय में किया जाएगा। अंकेक्षण कार्य 2 से 30 मई तक पूरा कर लिया जाना है।

डीईओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड के सभी नियोजन इकाई के सचिव को पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही निर्धारित तिथि को बीईओ स्वयं उपस्थित रहकर अंकेक्षण कार्य में आवश्यक सहयोग करेंगे।

इसमें अंकेक्षण हेतु प्रपत्र 1 में वित्तीय वर्ष वार विवरणी, 1 अप्रैल 2003 से अद्यतन बैंक स्टेटमेंट, कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में प्रतिवेदन, अद्यतन रोकड़ बही लेकर सम्मिलित होना है।

यह भी पढ़ें: Niyojit Shikshak Exam 2.0 : सक्षमता परीक्षा के लिए इस तारीख से आवेदन शुरू, इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

KK Pathak : शिक्षा विभाग का एक और ऐतिहासिक फैसला, पोशाक को लेकर दिया बड़ा आदेश; स्कूलों में अब से बदल जाएगा नियम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।