Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जंक्शन के फूड स्टॉल से खाद्य सामग्री का लिया सैंपल

खानपान व्यवस्था सुधारने में जुटे रेलवे की टीम ने रविवार को स्टेशन पर निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म के स्टॉल से खाद्य सामग्री के सैंपल लिया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Oct 2018 05:51 PM (IST)
Hero Image
जंक्शन के फूड स्टॉल से खाद्य सामग्री का लिया सैंपल

समस्तीपुर। खानपान व्यवस्था सुधारने में जुटे रेलवे की टीम ने रविवार को स्टेशन पर निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म के स्टॉल से खाद्य सामग्री के सैंपल लिया। साथ ही भोजनालय में भी जांच की। जांच के क्रम में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने की हिदायत दी। इसके बाद सभी प्लेटफार्मो पर खानपान के स्टॉलों का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक र¨वद्र कुमार जैन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिरेंद्र कुमार के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया था। खानपान की गुणवत्ता परखी जा रही है। स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर संचालित स्टॉल पर घूम-घूम कर साफ-सफाई को देखा और संबंधित कर्मियों को बेहतर सफाई व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि रेलवे ने स्टेशनों पर रेल नीर बेचने का ही आदेश दिया था, लेकिन स्टाल संचालक चोरी छिपे रेल नीर के अलावा दूसरे कंपनियों का भी पानी और खाद्य पदार्थ बेचते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी टी चटर्जी ने स्टॉल से अमूल के पेय पदार्थ के अलावा अन्य खाद्य सामग्री को जब्त कर सैंपल लिया। जिसे सील कर विभागीय जांच के लिए भेज दिया गया है। साथ ही खाद्य सामग्री के निर्धारित मूल्य से अधिक नहीं लेने पर भी जोर दिया।