Samastipur News: गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम से लाखों के गैस सिलेंडर की लूट, पिकअप की स्टेपनी और टायर भी खोल ले गए चोर
Samastipur News बिहार के समस्तीपुर में रोसड़ा के एक गैस गोदाम में घुसे अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर 70 गैस सिलेंडर सहित दो लाख से अधिक के सामान लूट लिए। साईं सीता इंडेन गैस एजेंसी का गोदाम में मंगलवार रात करीब एक बजे दीवार फांदकर तीन अपराधी अंद घुसे और सो रहे नाइट गार्ड को रूम में बंद कर दिया।
संवाद सूत्र, रोसड़ा (समस्तीपुर)। बिहार के समस्तीपुर में रोसड़ा थाना क्षेत्र के सोनुपुर स्थित एक गैस गोदाम में घुसे अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर 70 गैस सिलेंडर सहित दो लाख से अधिक के सामान लूट लिए।
रोसड़ा-शिवाजीनगर मुख्य पथ किनारे साईं सीता इंडेन गैस एजेंसी का गोदाम में मंगलवार की रात करीब एक बजे दीवार फांदकर तीन अपराधी अंद घुसे। सो रहे नाइट गार्ड मनोज कुमार राय को रूम में बंद कर उसका मोबाइल भी फेंक दिया।
गोदाम से 14 किलो के गैस सिलेंडर वाहन पर लोड कर लिए। साथ ही परिसर में खड़ी पिकअप वैन का एक चक्का खोलकर और गाड़ी के अंदर रखी स्टेपनी भी साथ ले गया। इसकी कीमत ढाई लाख बताई गई है। बुधवार सुबह एजेंसी प्रबंधक रमण कुमार चौधरी ने इसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल ने घटनास्थल का मुआयना किया और नाइट गार्ड से आवश्यक पूछताछ भी की। उन्होंने कहा कि रोसड़ा शिवाजीनगर पथ पर स्थित उक्त गोदाम के आस पास का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधेड़ की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौली वार्ड 2 निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत बुधवार को हो गई। मृतक की पहचान सुरौली वार्ड 2 के स्वर्गीय जेठू राय के पुत्र अशोक राय के रूप में हुई। उनकी मौत को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है। कुछ लोग हत्या बता रहे हैं तो कुछ लोग आत्महत्या?घटना प्रकाश में आने के बाद लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ शाहपुर-सुरौली चौक पर मुख्य सड़क को जामकर यातायात बाधित कर जांच की मांग कर रहे है। सड़क जाम के कारण सुरौली दलसिंहसराय पथ, सुरौली, हरिचक और खोकसाहा सड़क आदि का यातायात बाधित हो गया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि गत 14 मई को मृतक की पुत्री कोचिंग से गायब हो गई थी। मामले को लेकर गायब पुत्री के पिता मृतक अशोक राय स्थानीय थाना में तीन लोगों को नामजद करते हुए अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराया था।बताया गया कि भागने के बाद लड़की की शादी की फोटो उसके पिता के मोबाइल पर भेज दिया। जिससे वह मानसिक संतुलन खोकर आत्महत्या कर लिया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसे जहर देकर हत्या की गई है। फिलहाल यह तो जांच का विषय है।
थानाध्यक्ष आंनद कुमार कश्यप ने बताया कि शादी का फोटो पिता के मोबाइल पर भेजे जाने के कारण उन्होंने आत्महत्या की है। लड़की अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर उसकी खोज की जा रही है। उसके ठिकाने का भी पता चल गया है। उसे जल्द ही लड़की बरामद कर लिया जाएगा।यह भी पढ़ें: हेडमास्टरों को हर दिन करना होगा यह भी काम, केके पाठक के नए ऑर्डर से सरकारी स्कूलों में बढ़ी हलचल!
Patna News: पति को ढूंढने निकली महिला के साथ दोस्तों ने किया दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।