रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब लंबी लाइन से मिलेगी निजात; Indian Railway ने उठाया बड़ा कदम
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में अनारक्षित यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। अब रेल यात्री घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी स्टेशन को अपना अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट लेने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 'यूटीएस ऑन मोबाइल' एप में यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
वर्तमान में दी गई सुविधा से पहले यूटीएस ऑन मोबाइल एप के जरिए यात्री को किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी की दूरी तक के लिए ही अनारक्षित या प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने का प्रावधान किया गया था। जिससे यात्री अधिकतम 20 किमी की दूरी तक का ही टिकट सफर के लिए बुक कर पाते थे।
इससे अब रेल उपयोगकर्ता घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन हेतु अपना अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। स्मार्टफोन मोबाइल से अनारक्षित (जनरल) टिकट बनाने में दूरी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।
लंबी कतारों से बच सकेंगे यात्री
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में अनारक्षित यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब रेल यात्री घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी स्टेशन को अपना अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट स्मार्टफोन पर यूटीएस ऑन मोबाइल एप के जरिए बुक कर सकते हैं। इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्टफोन के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग का लाभ उठाते हुए यात्री लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं।
एप से बुक कर कटा सकेंगे टिकट
गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर सहित मांगी गई अन्य जानकारियां देनी होगी। रजिस्ट्रेशन को ओके करने के बाद ओटीपी नंबर मिलेगा। ओटीपी नंबर को साइन अप करने के बाद पासवर्ड मिलेगा। उसके बाद यूटीएस लॉगइन कर अनारक्षित टिकट बना सकेंगे। यूटीएस एप के जरिए एक पीएनआर पर चार टिकट बुक किए जा सकेंगे। यह सुविधा एंड्रायड मोबाइल फोन पर ही मिल पाएगी।
ये भी पढ़ें- General Ticket Booking को लेकर आया बड़ा अपडेट, रेलवे ने हटा दिया 20 किलोमीटर वाला प्रतिबंधये भी पढ़ें- Bihar To Delhi Trains: थावे जंक्शन से होकर दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें, रेलवे ने जारी की अधिसूचना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।