Bihar News: दहेज में बाइक नहीं मिली तो विवाहिता की कर दी हत्या, सबूत मिटाने के लिए जलाया शव; अब कोर्ट के आदेश पर...
बिहार के समस्तीपुर के कोकनी गांव में युवती बुच्ची कुमारी की चिता से जली लाश बरामदगी के 72 घंटे डीएमसीएच में पोस्टमार्टम हुआ। व्यवहार न्यायालय रोसड़ा के आदेश के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका का उसके ससुराल पक्ष के द्वारा हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से जला दिया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकनी गांव में युवती बुच्ची कुमारी की चिता से जली लाश बरामदगी के 72 घंटा बाद बुधवार को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम हुआ। व्यवहार न्यायालय रोसड़ा में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ से आदेश मिलने के उपरांत पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतका का उसके ससुराल पक्ष के द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बागमती नदी किराने जला दिया गया था। पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया। मृतका की मां किरण देवी के आवेदन पर हसनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने मृतका के पति पप्पू कुमार यादव, सास कविता देवी, ससुर सुलेंद्र यादव, भैसुर लालन कुमार यादव, पति के मित्र ग्रामीण चिकित्सक राणा और सात अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर हत्या कर लाश जलाने का आरोप
दर्ज प्राथमिकी में मृतका की मां किरण देवी ने बताया कि उसकी पुत्री की नौ महीने पहले सुरेंद्र यादव के पुत्र पप्पू कुमार यादव से शादी हुई थी।
शादी में दहेज के रूप में दो लाख रुपया और अन्य सामान दिया गया था। इसके साथ ही बुलेट बाइक की मांग की जा रही थी। इसे लेकर पति व ससुराल पक्ष के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।
16 मार्च की रात्रि सूचना मिली कि ससुराल पक्ष के लिए उसकी बेटी का हत्या कर शव जला रहे हैं। फिर चिता से डीप जला हुआ शव बरामद किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।