Move to Jagran APP

जेआरयू हिटर्स ने रेडिएंट राइडर्स को 39 रनों से हराया

दलसिंहसराय में छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में खेले जा रहे दलसिंहसराय प्रीमियर टी-20 क्रिकेट लीग का तीसरा मैच रेडिएंट राइडर्स एवं जेआरयू हिटर्स के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2022 12:41 AM (IST)
Hero Image
जेआरयू हिटर्स ने रेडिएंट राइडर्स को 39 रनों से हराया

समस्तीपुर । दलसिंहसराय में छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में खेले जा रहे दलसिंहसराय प्रीमियर टी-20 क्रिकेट लीग का तीसरा मैच रेडिएंट राइडर्स एवं जेआरयू हिटर्स के बीच खेला गया। खेल शुरू होने से पूर्व अतिथि शकुंतला टीवीएस के प्रबंधक राज दीपक, अध्यक्ष अंकित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेले गए 20-20 ओवरों के निर्धारित मैच में रेडिएंट राइडर्स के कप्तान त्रिपुरारी केशव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 20 ओवरों में जेआरयू हिटर्स ने सात विकेटों के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में जेआरयू हिटर्स की तरफ से अभय सिंह ने 39रन, पूज्जवाल ने 34 रन नॉट आउट, एडम राज और राम सुरेश ने 28 रनों का योगदान दिया। रेडिएंट राइडर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद इश्तियाक ने 4 विकेट ,त्रिपुरारी केशव और प्रकाश ने एक-एक विकेट लिया।173 रनों का पीछा करते हुए रेडिएंट राइडर्स की पूरी टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन सिमट गई। जेआरयू हिटर्स ने इस मैच को 39 रनों से जीता। रेडिएंट राइडर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इस्तियाक ने 26 रन, त्रिपुरारी केशव ने 22रन, प्रशांत ने 21 रन और अनीश ने 17 रनों का योगदान दिया। जेआरयू हिटर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आलोक ने 4 विकेट, प्रियदर्शी ने दो विकेट ,प्रभास और पूज्जवल ने एक-एक विकेट लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेआरयू हिटर्स के गेंदबाज आलोक को उनके चार विकेटों के लिए पूर्व खिलाड़ी डॉ दीपांकर कुमार ने प्रदान किया। मैच में अंपायर की भूमिका विकास कुमार पंकज और उमेश राय ने निभाई। स्कोरर की भूमिका माधव ने निभाई और कमेंटेटर की भूमिका कुणाल मनी एवं राजू कुमार ने निभाई। इससे पूर्व मैच में मुख्य रूप से टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा, सचिव नितेश नंदन, प्रियवंत कुमार चौधरी, सतीश कुमार, मृत्युंजय कुमार, पूर्व कप्तान मोहम्मद नवाब ,शंभू शरण, अशफाक ,मोहम्मद साहब इत्यादि कई सारे खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।