Kendriya Vidyalaya में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 अप्रैल को जारी होगी मेधा सूची
जिले में समस्तीपुर एवं पूसा में केंद्रीय विद्यालय हैं। केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कक्षा एक में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई। इसमें पहली कक्षा में 64 बच्चों का नामांकन लिया जाना है। जबकि कक्षा दो से नौ तक में कोई रिक्तियां नहीं है। केंद्रीय विद्यालय पूसा में बाल वाटिका तृतीय में 32 बच्चों का नामांकन लिया जाना है।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में नामांकन कराने के लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। इसके बाद विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन लॉटरी से मेधा सूची जारी की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
जिले में समस्तीपुर एवं पूसा में केंद्रीय विद्यालय हैं। केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कक्षा एक में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई।
इसमें पहली कक्षा में 64 बच्चों का नामांकन लिया जाना है। जबकि, कक्षा दो से नौ तक में कोई रिक्तियां नहीं है। केंद्रीय विद्यालय पूसा में बाल वाटिका तृतीय में 32 बच्चों का नामांकन लिया जाना है। जबकि, यहां कक्षा एक से नौ तक में कोई रिक्तियां नहीं है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभिभावक अपने बच्चों का 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पहली कक्षा के लिए ऐसे जारी होती है चयनित लिस्ट
केंद्रीय विद्यालय में सबसे पहले बीपीएल के तहत आने वाले बच्चों को अवसर मिलता है। इसके बाद सरकारी कर्मियों के बच्चों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान जो क्राइटेरिया दिया जाता है, उसी के आधार पर सेलेक्शन लिस्ट जारी होता है। सबसे पहले आरटीई के दायरे में आने वाले बच्चों का चयन होता है।इसके बाद केंद्र और फिर राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों का नाम आता है। नामांकन लिस्ट में आरक्षण रोस्टर का भी पालन होता है। इसके बाद सीट खाली रहने पर सामान्य श्रेणी के बच्चों को मौका मिलता है।केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर में पहली कक्षा में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके बाद मेधा सूची जारी की जाएगी। जिसके आधार पर नामांकन लिया जाएगा। - जितेंद्र कुमार प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, समस्तीपुर
ये भी पढ़ें- Bihar School News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, D और E ग्रेड पाने वाले बच्चों की गर्मी छुट्टी में लगेगी क्लासये भी पढ़ें- Patliputra University Admission: पीपीयू में 2 मई से स्नातक नियमित व व्यावसायिक के लिए आवेदन, नई आरक्षण नियमावली लागू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।