Samastipur News: जहरीली शराब से 1 की मौत, कई ने गंवाई आंखों की रोशनी; आक्रोशित लोगों ने धंधेबाज के घर पर बोला धावा
बिहार के समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं चार लोग बीमार पड़ गए हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज हाजीपुर में चल रहा है। कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शराब धंधेबाज के घर पर जमकर तोड़फोड़ की।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में पटोरी थाना क्षेत्र के चकसलेम इलाके में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। एक का इलाज हाजीपुर में चल रहा है।
बाकी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है, कइयों की आंख की रोशनी चली गई है। इसी मोहल्ले में शराब के एक कथित धंधेबाज के घर पर आक्रोशितों ने शव के साथ न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि तोड़फोड़ भी की।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। आरोपित धंधेबाज के घर से तीन बोरी देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है।
आरोप लगाया गया है कि यहां से ही शराब खरीदकर लोगों ने पी ली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले सुखदेव पासवान के पुत्र मोनू (17) की मौत शराब पीने से हो गई।
घायलों में ये लोग शामिल
उसके ममेरे भाई रितिक (17) तथा उसी मोहल्ले के बादल कुमार (25), चकसलेम निवासी जयप्रकाश दास के पुत्र नीतीश (19) तथा हसनपुर सूरत निवासी लाला सहनी के पुत्र मनीष (19) की हालत गंभीर है।इनमें से रितिक को इलाज के लिए हाजीपुर और अन्य को समस्तीपुर के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसी मोहल्ले के रहने वाले नवीन कुंवर की पत्नी मुन्नी देवी उर्फ प्रिया कुमारी पर शराब का धंधा करने का आरोप लगाया गया है।
शव के साथ उसके घर पर प्रदर्शन किया गया तथा लोगों ने तोड़फोड़ भी की। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र ने पहुंचकर लोगों को समझाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।पीड़ित परिवार के लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन लोगों ने सोमवार की शाम में उसी के यहां से शराब लेकर पी थी। पीने वालों में बादल उसी धंधेबाज का पुत्र है।यह भी पढ़ें-
Sheohar News: शिवहर में बेटे की क्रूरता, विवाद में बीच बचाव करने गए पिता को पीट-पीटकर मार डालापैतृक संपत्ति के लिए पागल बेटे ने पिता को दी बेरहम मौत, 1.60 लाख रुपये देकर UP बुलाए थे शूटर; 3 गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।