Move to Jagran APP

अब तीन शिफ्टों में चलने लगी रामेश्वर जूट मिल

कल्याणपुर प्रखंड की रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर उत्तर बिहार का एकमात्र जूट मिल प्रतिष्ठान है। यहां पिछले 1 जून से तीन पालियों में श्रमिकों को कार्य मिलने लगा है। इसको लेकर श्रमिकों के चेहरे खिल गए हैं।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 12:23 AM (IST)
Hero Image
अब तीन शिफ्टों में चलने लगी रामेश्वर जूट मिल

समस्तीपुर । कल्याणपुर प्रखंड की रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर, उत्तर बिहार का एकमात्र जूट मिल प्रतिष्ठान है। यहां पिछले 1 जून से तीन पालियों में श्रमिकों को कार्य मिलने लगा है। इसको लेकर श्रमिकों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि मजदूरों को मिल में कार्य करने को लेकर मान्यता प्राप्त मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नौशाद आलम उर्फ दुलारे, मिल के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा मजदूरों को मिलने के लिए बुलावा भेजा रहा है। मिल के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जूट मिल की उत्पादन क्षमता का लक्ष्य 40 टन निर्धारित किया गया है। वर्तमान में 30 टन उत्पादन हो रहा है। अवकाश प्राप्त मजदूरों का तीन महीने में पेंशन चालू कराया गया। अन्य 200 श्रमिकों का पेंशन चालू कराने को लेकर कार्रवाई हो जा चुकी है। जल्द ही वंचित मजदूरों को भी पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। पूर्व के 2017 से 18 तक का बोनस सुरक्षा कर्मियों को मिल चुका हैं। लॉकडाउन के कारण मिल का लाभांश नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों को बोनस नहीं मिला था। नियमानुसार मिल के लाभांश पर ही बोनस भुगतान किया जाता है। वर्तमान समय में 24 सुरक्षाकर्मी मिल की सुरक्षा में तैनात हैं। वैसे सुरक्षाकर्मियों ने अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि बढ़ती महंगाई को मद्देनजर मिल प्रबंधन को वेतन बढ़ोतरी की ओर ध्यान देना चाहिए। लेखा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मिल अध्यक्ष के निर्देश पर समय पर कार्यरत श्रमिकों का भुगतान किया जा रहा। महिला श्रमिक सगुनी देवी ने बताया कि क्षेत्र की महादलित परिवारों की दर्जनों महिलाओं को मिल के अंदर काम मिलने से परिवार के संचालन में काफी सहूलियत हुई है। अब आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान समय में पटसन की कमी रहते हुए भी अधिक मूल्य देकर पटसन मिल चलाने को लेकर खरीदी जा रही है, जिससे श्रमिकों का ह्रास नहीं हो। आगामी 15 से 20 जुलाई तक नया पटसन बाजार में आ जाने से मिल संचालन में काफी सहूलियत होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।