अक्षय तृतीया पर रोसड़ा की सर्राफा मंडी में करीब डेढ़ करोड़ का हुआ कारोबार
रोसड़ा में अक्षय तृतीया के अवसर पर शहर के सर्राफा बाजार में करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार होना बताया गया है। मंगलवार की सुबह से ही सोना चांदी की दुकानों पर ग्राहकों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
समस्तीपुर । रोसड़ा में अक्षय तृतीया के अवसर पर शहर के सर्राफा बाजार में करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार होना बताया गया है। मंगलवार की सुबह से ही सोना चांदी की दुकानों पर ग्राहकों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। व्यवसायियों की मानें तो अधिकांश ग्राहकों ने कम मात्रा में ही सोने- चांदी के आभूषणों की खरीदारी की। लेकिन दो वर्षों के बाद अक्षय तृतीया पर बाजार खुले रहने के कारण ग्राहकों की संख्या काफी अधिक थी। वहीं शहर के साड़ी बाजार में भी महिला ग्राहकों की चहलकदमी काफी तेज थी। दुकानदारों की मानें तो कीमती साड़ियों का डिमांड आज ज्यादा रहा। इन दुकानों पर भी पूरे दिन ग्राहकों की कतार देखी गई। वहीं दूसरी ओर जगह जगह इस अवसर पर पूजा व अनुष्ठान भी किया गया। सुबह में पवित्र गंडक नदी में स्नान के पश्चात मंदिरों में श्रद्धालु व पंडित भी जप करते देखे गए। वही घरों में भी जगह-जगह विशेष पूजा का आयोजन किया गया था। अक्षय तृतीया पर अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन
मारवाड़ी सम्मेलन रोसड़ा के तत्वाधान में अक्षय तृतीया को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। इसके तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर संगठन द्वारा शुद्ध पेयजल एवं शर्बत की व्यवस्था की गई थी। मंगलवार कि सुबह एसएच 55 किनारे स्थित लखोटिया वस्त्रालय परिसर में महोत्सव का विधिवत उद्घाटन माहेश्वरी महिला संगठन की बिहार झारखंड अध्यक्षा प्रमिला आगीवाल ने की। उन्होंने राहगीरों को शर्बत पिलाकर इसका विधिवत शुभारंभ करते हुए महोत्सव के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा किया। संपूर्ण बिहार में यह कार्यक्रम आयोजित होना बताते हुए रोसड़ा में भी कार्यक्रम स्थल के अलावा मामराज अग्रवाल एवं राजू खेमका के प्रतिष्ठान के सामने पेयजल व शर्बत का काउंटर लगने की बात कही। संगठन द्वारा समाज हित में लगातार किए जा रहे कार्यों को गिनाते हुए स्थानीय सदस्यों विशेषकर महिलाओं को निरंतर समाज सेवा के पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। मौके पर कृष्ण कुमार लखोटिया, मानमल गुप्ता, मामराज अग्रवाल, राजेश खेमका, पवन सिधी सौरभ गुप्ता, सुशील अग्रवाल, आनंद बजाज, सुनंदा लखोटिया, मोहित अग्रवाल, केशव लखोटिया,दिलीप संथालिया एवं मनोज जाजोदिया समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।