Move to Jagran APP

'KK Pathak तो सुपर सीएम हैं, नीतीश कुमार के ऑर्डर के बाद भी नहीं रुके', IAS पर मेंटली टॉर्चर करने का लगा आरोप

जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि केके पाठक तो सुपर मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑर्डर के बाद भी वह नहीं रुके। ऐसे सेक्रेटरी को अविलंब सस्पेंड करना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में मुख्यमंत्री का ऑर्डर कोई अधिकारी डिसफॉलो करें।

By Prakash Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 20 Feb 2024 07:01 PM (IST)
Hero Image
समस्तीपुर में प्रेस से बात करते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर जोरदार हमला बोला।

उन्होंने कहा कि केके पाठक तो सुपर मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑर्डर के बाद भी वह नहीं रुके। ऐसे सेक्रेटरी को अविलंब सस्पेंड करना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में मुख्यमंत्री का ऑर्डर कोई अधिकारी डिसफॉलो करें, इस पर मैं तो समझता हूं कि उसे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि वे संविधान से क्या ऊपर हैं ? केके पाठक क्या गवर्नमेंट की पॉलिसी का अनुपालन नहीं करेंगे ? क्या इनकी अपनी चलेगी ? वे शिक्षकों को मेंटल टॉर्चर करते हैं और बच्चों को जो छोटे-छोटे हैं उनको भी मेंटल टॉर्चर करते हैं। उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

मंगलवार को हायाघाट में बाढ़ के दौरान एक मामले में पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे। वहां पर न्यायाधीश ने उन्हें जमानत दे दी। इसके बाद उन्होंने प्रेस से बात की। कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी भी ठेकेदार, माफिया और दलाल को टिकट नहीं मिलना चाहिए।

राजद के निचले तबके के वर्कर में सुधार की जरूरत

पप्पू यादव ने कहा कि राजद वर्कर के कारण सामाजिक आर्थिक जातीय आधार पर बंटवारा हुआ है। इसके लिए राजद के निचले तबके के वर्कर में सुधार की जरूरत है। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को लेकर कहा कि उन्हें इस यात्रा में हर जाति वर्ग समुदाय के लोगों का ख्याल रखने की जरूरत होगी।

उन्हें जनता को बताना होगा कि जनता का कोई दुश्मन है तो वो भाजपा है। तेजस्वी यादव को इस यात्रा में दूसरे जात का विश्वास जितना जरूरी है। उन्हें बताना होगा कि जातिगत जनगणना, आरक्षण, दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यकों का दुश्मन भाजपा है।

उन्होंने कहा कि राजद को भी दलाल, ठेकेदार, माफिया टाइप लोगों से तौबा करना चाहिए। अपने 80 प्रतिशत वर्करों को मौका देना चाहिए, जो उनके लिए हर समय खड़ा हैं।

माफिया को टिकट देने से खत्म होगी विचारधारा

पप्पू यादव ने यह भी कहा कि अगर कोई भी ठेकेदार, पाटीदार या फिर माफिया को टिकट देता है तो आप समझ लीजिए की आपकी विचारधारा खत्म हो जाएगी। आपकी विचारधारा मजबूत नहीं रहेगी। उससे बचना चाहिए और इसी तरह लोग इधर से उधर, इस दल से दूसरे दल में करते रहेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि एक भी दलाल माफिया को टिकट नहीं मिलना चाहिए।

'किसान हित के लिए एमएसपी लागू करना जरूरी'

पप्पू यादव ने किसानों की हित में बात करते हुए देश की सरकार से एमएसपी लागू करनी चाहिए। दूध पर कम से कम 70 रुपये, मक्का 2400 से 2600 रुपये क्विंटल बिहार के हिस्से के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण है। यह बिहार के हित के लिए है।

उन्होंने कहा कि सरकार को बताएंगे, हम 9 मार्च को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से मिथिला कोसी सीमांचल जो बाढ़ की स्थिति है और सबसे ज्यादा पलायन मिथिला, कोसी, सीमांचल से होता है।

इसके लिए महारैली किया जाएगा। अपने अधिकार को लेकर उसके बाद ''घेरा डालो डेरा डालो नाकाबंदी'' होगी, जिसमें एक भी भारत सरकार की रेल, बस, गाड़ी को साउथ असम या कहीं जाने नहीं देंगे न नेपाल जाने देंगे न आने देंगे।

यह भी पढ़ें -

Tejashwi Yadav: 'मैं दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं...', मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव; 'चाचा' को बताया थका हुआ CM

Tejashwi Yadav: 'हमारी पार्टी MY और BAAP दोनों की है...', जातिवाद पर तेजस्वी का करारा जवाब, CM नीतीश पर बोला हमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।