Bihar News: स्वास्थ्य व्यवस्था लचर... सदर अस्पताल में दो साल से बंद है यह सुविधा, इलाज के लिए मरीज घंटों लाइन में लगने को मजबूर
सदर अस्पताल में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन अंतर्गत मरीज का पेपरलेस इलाज शुरू करने की कवायद चल रही है। लेकिन इसके विपरीत पिछले दो साल से ओपीडी में टोकन सिस्टम बंद है। मरीजों को लंबी लाइन से निजात दिलाने के लिए यह सिस्टम लागू किया गया था। सदर अस्पताल के ओपीडी में एक ही जगह मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन होता है।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। सदर अस्पताल में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन अंतर्गत मरीज का पेपरलेस इलाज शुरू करने की कवायद चल रही है। लेकिन, इसके विपरीत पिछले दो साल से ओपीडी में टोकन सिस्टम बंद है। मरीजों को लंबी लाइन से निजात दिलाने के लिए यह सिस्टम लागू किया गया था।
28 जून 2019 को तत्कालीन सिविल सर्जन ने ओपीडी में टोकन सिस्टम का शुभारंभ किया था, लेकिन उपकरण में खराबी आने की वजह से अब यह व्यवस्था बंद कर दी गई। इसके बाद उसे ठीक कराने की कभी कोशिश नहीं की गई।
अभी ओपीडी में प्रति चिकित्सक से करीब 300 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंच रहे, जिनका इलाज किसी तरीके से निपटाया जा रहा है। सहज रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां किस तरह काम हो रहा होगा।
दवा और पुर्जा लेने में ही मरीजों को लग जाते घंटों
सदर अस्पताल के ओपीडी में एक ही जगह मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन होता है। मरीजों को पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर, फिर ओपीडी में इलाज कराने एवं अंत में दवा काउंटर पर घंटों लाइन में लगनी पड़ती है। पूरा दिन लाइन में ही बीत जाता है। इसके बावजूद उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही।
मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की नहीं मिल रही सुविधा
सदर अस्पताल को माडल अस्पताल बनाने का सपना भले ही जिला प्रशासन देख रहा हो, लेकिन यहां के हालात कुछ और ही कहते हैं। यहां ओपीडी में इलाज कराने के लिए मरीजों को अभी भी काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला मरीजों को हो रही।ओपीडी और दवा काउंटर पर महिलाओं को इलाज और दवा के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, जिसमें गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।
सदर अस्पताल में अगर आप चाहे कि घर से अस्पताल के चिकित्सक या किसी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराने को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चिकित्सा सुविधा लें तो अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां ओपीडी के लिए औसतन 900 एवं अधिकतम 1200 मरीजों का रजिस्ट्रेशन होता है।यह भी पढ़ें-Patna PMCH: पीएमसीएच में तीन दिन बंद रहेगा ओपीडी से इमरजेंसी जाने का रास्ता, ये है वैकल्पिक रूट
KK Pathak के ऊपर किसका हाथ? राबड़ी देवी ने दे दिया भाजपा और नीतीश को भड़काने वाला जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।