Move to Jagran APP

पूसा कृषि विवि को मिला यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर अवार्ड

डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा को फिक्की (फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स) की ओर से यूनिवर्सिटी आफ दी इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 27 Feb 2021 12:22 AM (IST)
Hero Image
पूसा कृषि विवि को मिला यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर अवार्ड

समस्तीपुर । डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा को फिक्की (फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स) की ओर से यूनिवर्सिटी आफ दी इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड सोलहवें हायर एजुकेशन समिट के दौरान प्रदान किया गया, जिसमें देश और विदेश के कई विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि ने हिस्सा ले रहे हैं। विश्वविद्यालय को एग्रीकल्चर टूडे ग्रुप की ओर से ग्रीन कैंपस इनसियेटिव अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। अवार्ड की घोषणा पर खुशी जताते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरसी श्रीवास्तव ने कहा कि इस अवार्ड का श्रेय विश्वविद्यालय के हर कर्मचारी को जाता है, जो लगातार विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का अवार्ड मिलने से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का उत्साह वर्धन होता है तथा वे और तेजी से अपना काम करते हैं। फिक्की की ओर से विश्वविद्यालय को अवार्ड देने की सूचना हायर एजुकेशन समिट के दौरान दी गई। हायर एजुकेशन समिट का आयोजन वर्ष 2004 से फिक्की की ओर से किया जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय, उद्योग जगत और सरकार को एक मंच मिलता है जहां वे देश के बेहतर भविष्य के लिए अपने विचार साझा करते हैं। इस बार कोरोना संकट के कारण आनलाइन माध्यम से समिट का आयोजन 25 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है, जिसमें देश- विदेश के कई विश्वविद्यालय शिरकत कर रहे हैं। समिट के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। एजुकेशन टूडे ग्रुप की ओर से विश्वविद्यालय को सोलर तकनीक को बढावा देने, कचरे से कमाई तथा अन्य योजनाओं को लेकर ग्रीन यूनिवर्सिटी ऑफ दी इयर का अवार्ड दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।