Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ration Card Aadhar Link: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! इस दिन तक हर हाल में करवा लें आधार सीडिंग, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज

Ration Card Aadhar Seeding केंद्र सरकार बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड पर जनवितरण प्रणाली के माध्यम से हर महीने मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराती है। हालांकि सरकार ने अब राशन कार्ड का आधार सीडिंग कराना अनिवार्य कर दिया है। जिन लाभार्थियों का आधार सीडिंग नहीं होगा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आधार सीडिंग की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।

By Vinod GiriEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 07 Dec 2023 04:02 PM (IST)
Hero Image
राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! इस दिन हर हाल में करवा लें आधार सीडिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Ration Card Aadhar Seeding राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत बीपीएल परिवारों को सरकार जनवितरण प्रणाली के माध्यम से हर महीने मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराती है। इसके लिए सरकार ने निर्देश दे रखा है कि राशन कार्ड में जितने भी सदस्यों का नाम अंकित है, उन सभी का आधार सीडिंग कराना जरूरी है।

पिछले जून महीने से सरकार के द्वारा इसको लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं। बावजूद अब भी जिले के 1 लाख 84 हजार 51 लोगों का आधार सीडिंग नही हो सका है। जबकि अपने जनवितरण प्रणाली विक्रेता के यहां पहुंचकर मुफ्त में आधार सीडिंग कराया जा सकता है।

31 दिसंबर है आखिरी तारीख

जिन सदस्यों का आधार सीडिंग नही पाएगा, उन्हें राशन से वंचित होना पड़ सकता है। बताया गया कि सरकार ने छठी बार आधार सीडिंग की तिथि को बढ़ाया है। अब हर हाल में 31 दिसंबर तक आधार सीडिंग करा लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

ई-पीओएस मशीन से होगी आधार सीडिंग

जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम ने बताया कि सरकार के निर्देश के बावजूद बहुत सारे लोगों ने अपना आधार सीडिंग नहीं कराया है। ऐसे में निर्धारित समय तक आधार सीडिंग नहीं कराने पर उन्हें राशन से वंचित होना पड़ सकता है, इसलिए अपने जनवितरण विक्रेता के यहां पहुंचकर ई-पीओएस मशीन के माध्यम से अपना आधार सीडिंग करा लें।

उन्होंने बताया कि इसके लिए जनवितरण विक्रेता के द्वारा किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता है। यदि कोई जनवितरण विक्रेता शुल्क की मांग करता है, तो उसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- LPG Gas E-KYC: गैस उपभोक्ताओं के लिए आखिरी मौका! इस दिन तक जरूर करवा लें ई-केवाईसी, नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडी

ये भी पढ़ें- Danapur To Buxar Train: दानापुर-रघुनाथपुर मेमू स्पेशल अब बक्सर तक चलेगी, यहां जान लें रूट और ट्रेन की टाइमिंग

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर