कृपया ध्यान दें: समस्तीपुर रेल मंडल के 6 स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन सुविधा के लिए होगी बहाली, बोनस भी मिलेगा
समस्तीपुर रेल मंडल के छह स्टेशनों पर वेडिंग मशीन के संचालन के लिए 20 फैसिलिटेटर तैनात होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला किया गया है। आपको क्या कैसे करना होगा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़ें।
By Prakash KumarEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 07 Jun 2023 12:51 PM (IST)
प्रकाश कुमार, समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के छह स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) को चलाने के लिए सेवानिवृत्त रेलकर्मियों या उनके पुत्र को बहाल किया जाएगा।
छह स्टेशनों पर स्थित मशीनों से जनरल और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले यात्रियों की मदद के लिए 20 लोगों को बहाल किया जाएगा।रेलवे की ओर से इन्हें प्रोत्साहन का भुगतान किया जाएगा। इन्हें स्मार्ट कार्ड के प्रत्येक रिचार्ज पर तीन प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप बोनस दिया जाएगा।
ये स्टेशन प्रबंधक से स्मार्ट कार्ड खरीदेंगे। वेंडिंग मशीन के माध्यम से यात्रियों को टिकट जारी करने के लिए केवल पंजीकृत स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जाएगा।विदित हो कि पूर्व में समस्तीपुर जंक्शन पर सुविधाकर्ता की बहाली हो चुकी है। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर मशीन के लिए सुविधाकर्ता के चयन को लेकर प्रक्रिया चल रही है।
इन स्टेशनों पर बहाल होंगे सुविधाकर्ता
रेल मंडल के दरभंगा जंक्शन पर चार स्वचालित टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई है। इसके लिए 5 सुविधाकर्ता बहाल किया जाएगा।
इसके अलावा बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज व सहरसा स्टेशन के लिए 3-3 और बेतिया में एक स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है।इन सभी स्टेशनों पर भी सुविधाकर्ता पद के लिए ठेका पर बहाली किया जाना है। इसमें बापूधाम मोतिहारी व नरकटियागंज में 4-4, रक्सौल में 3 और सहरसा व बेतिया में 2-2 सुविधाकर्ता को तैनात किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।