समस्तीपुर के आदित्य-रिषभ बने जूनियर बिहार बैडमिंटन चैंपियन, इलाके में जश्न का माहौल
समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी एवं रिषभ राज बिहार जूनियर बैडमिंटन युगल मुकाबले के नए राज्य चैंपियन बने हैं। दोनों की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भागलपुर में बुधवार रात संपन्न हुए बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार यह खिताब जीता है। अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में आदित्य-रिषभ की जोड़ी ने पटना के अक्षर एवं सक्षम वत्स की युगल जोड़ी को पराजित किया।
By Vinod GiriEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 25 Aug 2023 06:20 PM (IST)
जागरण संवाददात, समस्तीपुर: समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी एवं रिषभ राज बिहार जूनियर बैडमिंटन युगल मुकाबले के नए राज्य चैंपियन बने हैं। दोनों की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भागलपुर में बुधवार रात संपन्न हुए बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार यह खिताब जीता है।जूनियर वर्ग के अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मैच में समस्तीपुर के आदित्य एवं रिषभ की जोड़ी ने पटना के अक्षर अथर्व एवं सक्षम वत्स की युगल जोड़ी को 19-21, 21-16 एवं 21-17 के अंतर से पराजित किया।
अंडर-19 के फाइनल में मिली शिकस्त
वहीं, जूनियर वर्ग के अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप के युगल मुकाबले में समस्तीपुर के आदित्य एवं रिषभ फाइनल मुकाबला खेले, लेकिन इस वर्ग में इन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। यह जानकारी समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने शुक्रवार को दी।आदित्य एवं रिषभ के बिहार जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन बनने पर समस्तीपुर जिले में खुशी का माहौल है। जिले के खेलप्रेमियों एवं खिलाड़ियों के स्वजनों में प्रसन्नता एवं उमंग-उल्लास देखते ही बन रहा है।
दोनों के चैंपियन बनने पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति सहित कई खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।