Move to Jagran APP

Samastipur News: हथियार से लैस युवक ने स्कूल पहुंचकर एचएम को पीटा, डर के मारे क्लास छोड़कर भागे शिक्षक व छात्र

Bihar Crime News बिहार के समस्तीपुर में विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर दियारा में शनिवार को हथियार से लैस एक युवक ने एचएम गुलजारी प्रसाद को गाली-गलौच कर जमकर पिटाई कर दी। इस बीच वहां मौजूद 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित पांच सौ से ज्यादा बच्चे डर से भाग निकले। हालांकि ग्रामीणों के तेवर देख युवक वहां से भाग निकला।

By Padmakar Singh LalaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 16 Dec 2023 10:37 PM (IST)
Hero Image
हथियार से लैस युवक ने विद्यालय पहुंचकर एचएम को पीटा। (जागरण फोटो)
संवाद सूत्र, विद्यापतिनगर (समस्तीपुर)। बिहार के समस्तीपुर में विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर दियारा में शनिवार को उस वक्त भगदड़ मच गई, जब हथियार से लैस एक युवक ने एचएम गुलजारी प्रसाद को गाली-गलौच कर जमकर पिटाई कर दी। इस बीच वहां मौजूद 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित पांच सौ से ज्यादा बच्चे डर से भाग निकले।

शोर शराबा सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने एचएम को विद्यालय के एक कमरे में बंद कर सुरक्षित किया। हालांकि ग्रामीणों के गुस्से को देख आरोपी मौका देखकर फरार हो गया।

एचएम गुलजारी प्रसाद ने बताया की मिड्डे मील बनाने के दौरान रसोईघर से निकले कचरा को विद्यालय की जमीन के गड्ढे में रसोइया से फेंकवा रहे थे। इसी दौरान, विद्यालय के पास वाली जमीन का मालिक तेघड़ा थाना क्षेत्र निवासी युवक पहुंचा।

पिस्टल दिखाकर की मारपीट

आरोपी युवक एचएम को पिस्टल दिखाते हुए गाली-गलौज कर कहा कि कचरा यहां नहीं फेंको। कुछ देर बाद उसने एचएम की पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों के आने के बाद उसकी जान बच सकी।

डर के मारे शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ स्कूल के बच्चे भी स्कूल छोड़कर घर चले गए। इससे एमडीएम में बनी खिचड़ी और चोखा बर्बाद हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

एचएम ने क्या कहा ?

एचएम ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने के साथ हत्या करने के उद्देश्य से मारपीट की की प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। बीईओ शबनम कुमारी ने कहा की घटना काफी गंभीर है। विद्यालय प्रधान डरे सहमे हैं। उन्हें तत्काल बीआरसी में योगदान देने को निर्देशित किया गया है।

बीईओ ने कहा ?

बीईओ ने बताया की एचएम 25 वर्षों से उक्त विद्यालय में पदस्थापित है। उनकी लोकप्रियता हैं। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें: दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर में विश्वशांति के लिए की प्रार्थना, धर्म गुरु एक झलक पाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

BPSC TRE 2.0 : शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछा गया I.N.D.I.A. का फुलफॉर्म, भाजपा ने खड़ा कर दिया नया 'बवाल'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।