Move to Jagran APP

Samastipur News: समस्तीपुर में अब तक की सबसे बड़ी डकैती, अनिल ज्वलेर्स से डेढ़ करोड़ के आभूषण की लूट

समस्तीपुर अनिल ज्वेलर्स में सशस्त्र अपराधियों ने करीब 6.30 बजे डाका डाला। 1 से 1.5 करोड़ रुपये के स्वर्णाभूषण लूट लिए। शनिवार की शाम घटना उस वक्त घटी जब अनिल ज्वेलर्स के स्वामी अनिल ठाकुर अपनी दुकान को बंद कर जाने की तैयारी कर रहे थे। उस समय दुकान में दो महिला समेत चार कर्मी और अपनी बिटिया के साथ दुकान मालिक दुकान में थे।

By Mukesh Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 23 Nov 2024 08:56 PM (IST)
Hero Image
समस्तीपुर में अनिल ज्वेलर्स में लूट (जागरण)
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Samastipur News: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में सशस्त्र अपराधियों ने करीब 6.30 बजे डाका डाला। 1 से 1.5 करोड़ रुपये के स्वर्णाभूषण लूट लिए। शनिवार की शाम घटना उस वक्त घटी जब अनिल ज्वेलर्स के स्वामी अनिल ठाकुर अपनी दुकान को बंद कर जाने की तैयारी कर रहे थे।

उस समय दुकान में दो महिला समेत चार कर्मी और अपनी बिटिया के साथ दुकान मालिक अपनी बिटिया के साथ दुकान में थे। उसी दौरान ग्राहक की वेश में बारी-बारी से घुसे दो अपराधियों ने पहले चैन दिखाने की मांग की। दुकान मालिक द्वारा मना करने पर सभी ने पिस्तौल तान दिया।

इसके बाद तीन अन्य युवक दुकान में घुसे और बारी-बारी से सभी कर्मी व दुकान मालिक को अपने कब्जे में ले लिया। ज्वेलरी दुकान और उसकी तिजोरी में रखे सभी सामान को बारी-बारी से निकलवाकर अपने बैग में भरा और आराम से चलते बने। सभी अपराधियों के जाने के बाद ज्चेलरी शॉप के कर्मी ने घटना की सूचना आसपास के लोगों व पुलिस को दी। ज्वेलरी कर्मी सिप्पी ने बताया कि आधा-अधूरा मुंह ढ़के 25-30 वर्ष के युवक दुकान

में घुसे। लोगों ने समझा कि ग्राहक हैं और ठंड के कारण सभी ने अपने मुंह को ढ़का हुआ है। अंदर में घुसते ही सभी ने पिस्तौल तान दिया। सभी को अपने कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने। करीब 15 मिनट में घटी इस घटना की खबर आसपास के लोगों को भी नहीं लगी।

सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। बता दें कि पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित अनिल कांम्पलेक्स में सेंट्रल बैंक समेत कई वित्तीय संस्थान के अलावा अनिल ज्वेलर्स भी है। इस घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं। घटना जानकारी फैलते ही स्वर्णकार समाज के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को नाकाफी बताया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जमा किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।