Bihar News: महिलाओं के लिए अच्छी खबर... बिहार के इस अस्पताल में महज दो रुपये में मिल रहा सेनेटरी नैपकिन, ये है डिटेल
महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल एक अस्पताल में महज दो रुपये में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जा रहा है। सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि किसी तरह के संक्रमण बढ़ने का खतरा नहीं हो सके। स्वच्छता को लेकर महिला के साथ आने वाली किशोरी को भी सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल के लिए नर्स द्वारा जागरूक किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। सदर अस्पताल में अब महिला मरीजों को जरूरत पड़ने पर सेनेटरी नैपकिन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए प्रसव कक्ष और महिला वार्ड के समीप दो सेनेटरी नैपकिन मशीन एवं एक निस्तारण के लिए मशीन लगाई गई है।
महिलाओं को नार्मल प्रसव व सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान सेनेटरी नैपकिन की जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह एक स्वचालित मशीन है। इसमें 400 नैपकिन रखा गया है। इसके लिए दो रुपये का सिक्का डालकर एक बटन घुमा कर कोई भी आसानी से एक-एक सेनेटरी नैपकिन निकाल सकता है।
एजेंसी के माध्यम से मशीन लगाया गया
दो दिन ही दोनों मशीन से 350 सेनेटरी नैपकिन की खपत हो गई। बीएमएसआईसीएल द्वारा एजेंसी के माध्यम से मशीन लगाया गया है।सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि प्रसव कक्ष में प्रत्येक दिन ढ़ाई दर्जन से अधिक महिला का प्रसव होता है।
सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि किसी तरह के संक्रमण बढ़ने का खतरा नहीं हो सके। स्वच्छता को लेकर महिला के साथ आने वाली किशोरी को भी सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल के लिए नर्स द्वारा जागरूक किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।