Move to Jagran APP

Special Trains List: छठ के बाद वापसी की नो टेंशन, बिहार से चलेंगी 11 स्पेशल ट्रेनें; यहां देखें रूट और स्टॉपेज

Chhath Special Trains बिहार में छठ पर्व संपन्न होते ही 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रेल प्रशासन द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार यात्री हित में इसके अतिरिक्त भी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।

By Prakash KumarEdited By: Prince SharmaUpdated: Sun, 19 Nov 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
Special Trains List:: छठ के बाद वापसी की नो टेंशन
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। छठ महापर्व के बाद रेल यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराने के मद्देनजर समस्तीपुर रेल मंडल में अलग-अलग स्टेशनों से 11 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

छठ पर्व संपन्न होते ही 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रेल प्रशासन द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार यात्री हित में इसके अतिरिक्त भी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

  • समस्तीपुर जंक्शन होकर जयनगर-दिल्ली स्पेशल
  • सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल
  • सहरसा-अंबाला स्पेशल
  • जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल,
  • रक्सौल-हावड़ा स्पेशल और दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: शादी का झांसा देकर 4 साल तक दुष्कर्म करता रहा युवक, सिपाही बनने के बाद किया इनकार तो थाने पहुंची युवती

समस्तीपुर जंक्शन होकर परिचालित होने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 04005 जयनगर-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल 20, 23, 26, 29 नवंबर एवं 2 दिसंबर को जयनगर से दोपहर 01:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते की जाएगी।
  •  ट्रेन संख्या 04021 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक सहरसा से संध्या 07:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते की जाएगी।
  •  ट्रेन संख्या 04525 सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस स्पेशल 21, 24, 27 एवं 30 नवंबर को सहरसा से संध्या 07:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10:00 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते की जाएगी। -
  • ट्रेन संख्या 04527 सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस स्पेशल 23, 26 एवं 29 नवंबर को सहरसा से संध्या 07:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10:00 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते की जाएगी। -
  • ट्रेन संख्या 05575 सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस स्पेशल 22 नवंबर को सहरसा से संध्या 07:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11:15 बजे अंबाला पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते की जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 05571 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर को जयनगर से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 20 एवं 23 नवंबर को हावड़ा से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी।
  •  ट्रेन संख्या 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 21 एवं 24 नवंबर को रक्सौल से संध्या 04:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी। - ट्रेन संख्या 02261 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर को दरभंगा से रात्रि 10:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन संध्या 06:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी। समस्तीपुर मंडल से अहमदाबाद व नई दिल्ली के चलेगी स्पेशल
  •  ट्रेन संख्या 05522 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 21 नवंबर को दरभंगा से संध्या 06:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन संध्या 05:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते परिचालित होगी।
  •  ट्रेन संख्या 04489 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 22, 25, 28 नवंबर व 1 दिसंबर को संध्या 06:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन संध्या 04:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते परिचालित होगी।
यह भी पढ़ें- Bihar News: राज्य के इन सात जिलों में चेकपोस्ट बनाने की प्रक्रिया हुई शुरू, कैमरों से होगी निगरानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।