Festival Train List: पर्व त्योहार को लेकर चलेगी तीन जोड़ी ट्रेनें, उत्तर बिहार के यात्रियों को होगी सहूलियत
दूसरे राज्यों में रहने वाले बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। आगामी त्योहारों को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Rail Mandal) में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। दिल्ली-दरभंगा मुजफ्फरपुर-आनंद विहार और कटिहार-अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों से उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेनों का शेड्यूल और कोच की जानकारी भी दी गई है।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। आगामी पर्व त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसमें दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार तथा कटिहार-अमृतसर के मध्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। उक्त ट्रेनें समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत अलग-अलग स्टेशन होकर परिचालित होगी। इससे उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:
ट्रेन संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 25, 29 अक्टूबर तथा 1, 5, 8, 12 एवं 15 नवंबर को दिल्ली से संध्या 07:30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से रात्रि 10:38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 12:03 बजे, लखनऊ से 03:40 बजे, गोंडा से 05:45 बजे, बस्ती से 07:00 बजे, गोरखपुर से 08:40 बजे, नरकटियागंज से 11:55 बजे, रक्सौल से 12:50 बजे, बैरगनिया से दोपहर 01:42 बजे, सीतामढ़ी से 02:35 बजे तथा जनकपुर रोड से 03:12 बजे खुलकर दरभंगा संध्या 04:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 26, 30 अक्टूबर तथा 02, 06, 09, 13 एवं 16 नवंबर को दरभंगा से संध्या 06:00 बजे प्रस्थान कर जनकपुर रोड से 06:42 बजे, सीतामढ़ी से 07:00 बजे, बैरगनिया से 07:30 बजे, रक्सौल से रात्रि 08:40 बजे, नरकटियागंज से 09:55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01:40 बजे, बस्ती से 02:45 बजे, गोंडा से अल सुबह 04:15 बजे, लखनऊ से 08:05 बजे, बरेली से 11:35 बजे तथा मुरादाबाद से दोपहर 01:35 बजे खुलकर दिल्ली संध्या 04:35 बजे पहुंचेगी।
- इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।
मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:
ट्रेन संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 7 से 21 सितंबर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 07:02 बजे, मेहसी से 07:19 बजे, चकिया से 07:30 बजे, पिपरा से 07:40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 08:00 बजे, सगौली से 08:27 बजे, बेतिया से 08:52 बजे, नरकटियागंज से 09:35 बजे, हरिनगर से 09:55 बजे, बगहा से 10:27 बजे, गोरखपुर से दोपहर 03:00 बजे, बस्ती से संध्या 04:03 बजे, गोंडा से 05:35 बजे, लखनऊ से रात्रि 08:10 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से रात्रि 01:40 बजे खुलकर आनंद विहार टर्मिनल पर सुबह 05:00 बजे पहुंचेगी।
वापसी में, ट्रेन संख्या 05284 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 8 से 22 सितंबर तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07:00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10:20 बजे, लखनऊ से दोपहर 03:30 बजे, गोंडा से संध्या 06:05 बजे, बस्ती से 07:30 बजे, गोरखपुर से रात्रि 09:10 बजे, बगहा से रात्रि 11:47 बजे, दूसरे दिन हरिनगर से रात्रि 12:12 बजे, नरकटियागंज से 12:35 बजे, बेतिया से 01:12 बजे, सगौली से 01:37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02:05 बजे, पिपरा से 02:35 बजे, चकिया से 02:47 बजे, मेहसी से 03:00 बजे तथा मोतीपुर से 03:22 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर से सुबह 04:50 बजे पहुंचेगी।
- इस गाड़ी में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 8 तथा शयनयान श्रेणी के 7 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।
कटिहार-अमृतसर-कटिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:
ट्रेन संख्या 05736 कटिहार-अमृतसर स्पेशल 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार सेे रात्रि 09:00 बजे प्रस्थान कर पूर्णिया से 09:32 बजे, अररिया कोर्ट से 10:17 बजे, फारबिसगंज से 11:20 बजे, दूसरे दिन ललितग्राम से 12:15 बजे, सरायगढ़ से 12:47 बजे, निर्मली से 01:10 बजे, झंझारपुर से 01:42 बजे, सकरी से 02:08 बजे, दरभंगा से 03:05 बजे, सीतामढ़ी से सुबह 04:07 बजे, रक्सौल से 05:20 बजे, नरकटियागंज से 06:35 बजे, कप्तानगंज से 10:00 बजे चलेगी।
वहीं, गोरखपुर से 11:10 बजे, बस्ती से 12:35 बजे, गोंडा से दोपहर 02:10 बजे, सीतापुर से संध्या 05:45 बजे, शाहजहांपुर से रात्रि 10:06 बजे, बरेली से 11:06 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद से 12:53 बजे, लक्सर से 02:44 बजे, रूड़की से 03:06 बजे, सहारनपुर से सुबह 04:02 बजे, अंबाला कैंट से 05:25 बजे, राजपुरा से 05:46 बजे, ढंडारीकलां से 06:55 बजे, जलंधर सिटी से 07:10 बजे तथा व्यास से 08:45 बजे खुलकर अमृतसर 09:45 बजे पहुंचेगी।
वापसी में, ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित होगी। ट्रेन अमृतसर से दोपहर 01:25 बजे प्रस्थान कर व्यास से 01:57 बजे, जलंधर सिटी से 02:35 बजे, ढंडारीकलां से 03:55 बजे, राजपुरा से 04:44 बजे, अंबाला कैंट से संध्या 05:25 बजे, सहारनपुर से 06:35 बजे, रूड़की से 07:20 बजे, लक्सर से 07:36 बजे, मुरादाबाद से रात्रि 09:50 बजे, बरेली से 11:12 बजे, दूसरे दिन शाहजहांपुर से 12:20 बजे, सीतापुर से 02:15 बजे चलेगी।
गोंडा से 05:30 बजे, बस्ती से 06:50 बजे, गोरखपुर से 08:30 बजे, कप्तानगंज से 09:40 बजे, नरकटियागंज से 12:45 बजे, रक्सौल से दोपहर 01:40 बजे, सीतामढ़ी से 02:57 बजे, दरभंगा से संध्या 05:15 बजे, सकरी से 05:45 बजे, झंझारपुर से 06:17 बजे, निर्मली से 06:47 बजे, सरायगढ़ से 07:10 बजे, ललितग्राम से रात्रि 08:05 बजे, फारबिसगंज से 09:15 बजे, अररिया कोर्ट से 09:47 बजे तथा पूर्णिया से 10:32 बजे खुलकर कटिहार 11:45 बजे पहुंचेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, जीएसएलआर का 1, शयनयान श्रेणी के 5, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5 तथा जीएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।