Move to Jagran APP

समस्तीपुर होकर दिल्ली और उधना के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, मुजफ्फरपुर वालों की भी बल्ले-बल्ले; जानें रूट

दिवाली और छठ के त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। समस्तीपुर जंक्शन होकर दिल्ली और उधना के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी। वहीं नई दिल्ली और भागलपुर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। पुणे-दानापुर-पुणे के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूरी खबर पढ़ें और ट्रेनों से संबंधित जानकारी हासिल करें।

By Prakash Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 28 Oct 2024 06:58 PM (IST)
Hero Image
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। समस्तीपुर जंक्शन होकर दिल्ली और उधना के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

ट्रेन संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल और ट्रेन संख्या 04034/04033 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली पूजा स्पेशल परिचालित होगी। वहीं नई दिल्ली और भागलपुर के लिए ट्रेन संख्या 04036/04035 पूजा स्पेशल चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल भी परिचालित की जा रही है।

पुणे-दानापुर-पुणे के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते पुणे और दानापुर के मध्य चलेगी।

  • ट्रेन संख्या 01419 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर सोमवार को दिन के 10:50 बजे खुलकर अगले दिन रात्रि 09:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • वापसी में, ट्रेन संख्या 01420 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 29 अक्टूबर को दानापुर से रात्रि 11:50 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 09:55 बजे पुणे पहुंचेगी।

नई दिल्ली और भागलपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल:

ट्रेन संख्या 04036/04035 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली पूजा स्पेशल परिचालित होगी। दीन दयाल उपाध्याय, पटना, किउल, जमालपुर के रास्ते नई दिल्ली और भागलपुर के मध्य यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकोनामी श्रेणी के 15 कोच होंगे।

  • ट्रेन संख्या 04036 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 2 एवं 5 नवंबर को अपराह्न 12:00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04:20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
  • वापसी में ट्रेन संख्या 04035 भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 31 अक्टूबर, 3 एवं 6 नवंबर को भागलपुर से अपराह्न 01:00 बजे खुलकर संध्या 06:35 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली-जयनगर-दिल्ली के लिए परिचालित होगी पूजा स्पेशल:

ट्रेन संख्या 04034/04033 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली पूजा स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन दीन दयाल उपाध्याय, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते दिल्ली और जयनगर के मध्य चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे।

  • ट्रेन संख्या 04034 दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल दिल्ली से 30 अक्टूबर, 2 एवं 5 नवंबर को रात्रि 11:45 बजे खुलकर अगले दिन अपराह्न 03:20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 11:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
  • वापसी में ट्रेन संख्या 04033 जयनगर-दिल्ली पूजा स्पेशल 1, 4 एवं 7 नवंबर को जयनगर से सुबह 04:00 बजे खुलकर 10:50 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन अल सुबह 03:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

समस्तीपुर जंक्शन होकर उधना और जयनगर के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल:

ट्रेन संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। दीन दयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते उधना और जयनगर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 6 एवं शयनयान श्रेणी के 7 कोच होंगे जो सभी अनारक्षित कोच के रूप में प्रयोग किया जाएगा।

  • ट्रेन संख्या 09039 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल उधना से 28 अक्टूबर सोमवार को सुबह 10:15 बजे खुलकर मंगलवार को रात्रि 11:00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को सुबह 07:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
  • वापसी में, ट्रेन संख्या 09040 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल 30 अक्टूबर बुधवार को जयनगर से दिन के 11:30 बजे खुलकर संध्या 05:00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन संध्या 06:15 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- भागलपुर-पटना और आरा वालों को 'दीवाली गिफ्ट', रेलवे ने दे दी एक और ट्रेन; दिल्ली आना-जाना होगा आसान

ये भी पढ़ें- Tatkal Ticket: दीवाली-छठ पर मिलेगी कन्फर्म टिकट, इस तरीके से बनेगा आपका काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।