नई दिल्ली, गोधरा, बांद्रा, उधना, वलसाड और आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानिए टाइमिंग और रूट
ट्रेन संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को पटना से रात्रि 0930 बजे खुलकर दीनदयाल उपाध्याय प्रयागराज कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन दोपहर 0300 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09486 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल 20 अप्रैल को पटना से रात्रि 0100 बजे खुलकर दीनदयाल उपाध्याय प्रयागराज छिवकी कटनी मुरवारा बीना उज्जैन के रास्ते 21 अप्रैल को सुबह 0710 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। समस्तीपुर जंक्शन होकर दरभंगा-नई दिल्ली, जयनगर-गोधरा, बरौनी-बांद्रा टर्मिनल, मालदा टाउन-उधना, भागलपुर-वलसाड स्पेशल, समस्तीपुर-आनंद विहार, सहरसा-नई दिल्ली के स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज होकर मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल का परिचालन होगा।
- ट्रेन संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को पटना से रात्रि 09:30 बजे खुलकर दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन दोपहर 03:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09486 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल 20 अप्रैल को पटना से रात्रि 01:00 बजे खुलकर दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुरवारा, बीना, उज्जैन के रास्ते 21 अप्रैल को सुबह 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09414 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल को दानापुर से रात्रि 11:30 बजे खुलकर दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुरवारा, बीना, उज्जैन के रास्ते 22 अप्रैल को सुबह 07:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09422 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 25 अप्रैल को दानापुर से सुबह 05:30 बजे खुलकर दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुरवारा, बीना, उज्जैन के रास्ते 26 अप्रैल को दोपहर 01:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 03430 भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को भागलपुर से सुबह 11:00 बजे खुलकर किउल-मोकामा के रास्ते संध्या 04:15 बजे पटना जंक्शन पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 07:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
जयनगर और गोधरा के बीच चलेगी अनारक्षित स्पेशल
ट्रेन संख्या 09054 जयनगर-गोधरा अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को जयनगर से सुबह 11:30 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा के रास्ते संध्या 07:20 बजे पटना रूकते हुए 20 अप्रैल को रात्रि 11:30 बजे गोधरा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09092 जयनगर-गोधरा अनारक्षित स्पेशल 20 अप्रैल को जयनगर से सुबह 11:30 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा के रास्ते संध्या 07:20 बजे पटना रूकते हुए 21 अप्रैल को रात्रि 11:30 बजे गोधरा पहुंचेगी।
बरौनी-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलेगी अनारक्षित स्पेशल
ट्रेन संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल 20 अप्रैल को बरौनी से सुबह 10:20 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 22 अप्रैल को सुबह 07:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
मालदा टाउन-उधना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09048 मालदा टाउन-उधना अनारक्षित स्पेशल 21 अप्रैल को मालदा टाउन से रात्रि 08:00 बजे खुलकर मुंगेर, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 23 अप्रैल को रात्रि 01:00 बजे उधना पहुंचेगी।भागलपुर-वलसाड स्पेशल का होगा परिचालन
ट्रेन संख्या 09094 भागलपुर-वलसाड स्पेशल 20 अप्रैल को भागलपुर से सुबह 05:00 बजे खुलकर मुंगेर, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 22 अप्रैल को रात्रि 02:30 बजे वलसाड पहुंचेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।समस्तीपुर और आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05561 समस्तीपुर-आनंद विहार स्पेशल 19 अप्रैल को समस्तीपुर से रात्रि 07:45 बजे खुलकर दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज के रास्ते 20 अप्रैल को संध्या 05:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05562 आनंद विहार-समस्तीपुर स्पेशल 20 अप्रैल को आनंद विहार से रात्रि 08:30 बजे खुलकर नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते 21 अप्रैल को रात्रि 08:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।दानापुर से पुणे और मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 01425 पुणे-दानापुर स्पेशल 21 अप्रैल को पुणे से रात्रि 07:55 बजे खुलकर 21 अप्रैल को अल सुबह 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 01426 दानापुर-पुणे स्पेशल 23 अप्रैल को दानापुर से सुबह 06:30 बजे खुलकर 24 अप्रैल को संध्या 05:35 बजे पुणे पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 01081 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 21 अप्रैल को मुंबई से सुबह 10:30 बजे खुलकर 22 अप्रैल को संध्या 07:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 01082 दानापुर-एलटीटी स्पेशल 22 अप्रैल को दानापुर से रात्रि 10:00 बजे खुलकर 24 अप्रैल को अल सुबह 04:50 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी।