Move to Jagran APP

Special Train: लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने की घोषणा, बिहार से इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

समस्तीपुर होकर नई दिल्ली मुंबई सहित अन्य स्टेशनों पर नियमित रूप से जाने के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है और इसको देखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और सुविधा को लेकर रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है और कई शहरों के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा। बता दें कि बिहार से कई अन्य शहरों के लिए ट्रेनों का परिचालन होगा।

By Prakash Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 19 Apr 2024 09:24 PM (IST)
Hero Image
बिहार से इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (File Photo)
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Special Train News: समस्तीपुर रेल मंडल होकर नई दिल्ली, मुंबई सहित अन्य स्टेशनों पर जाने के लिए नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। हालांकि, स्पेशल ट्रेनों का स्पेशल किराया यात्रियों को रास नहीं आ रहा है।

समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा स्टेशन से आनंद विहार, सरहिंद और रानी कमलापति के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा जयनगर से आनंद विहार और काेलकाता, दरभंगा से बीकानेर और दिल्ली तथा रक्सौल से आनंद विहार और हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।

इन रेलगाड़ियों का भी होगा परिचालन

इसके अलावा ट्रेन संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार और ट्रेन संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित होगी।

ट्रेन संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार और ट्रेन संख्या 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को परिचालित होगी।

सहरसा से आनंद विहार, सरहिंद और रानी कमलापति के लिए स्पेशल ट्रेन :

- ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार तथा ट्रेन संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित होगी।

- ट्रेन संख्या 05565 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार तथा ट्रेन संख्या 05566 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित होगी।

- ट्रेन संख्या 04028 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार तथा ट्रेन संख्या 04027 सहरसा-आनंद विहार 1 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

जयनगर से आनंद विहार और कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेनें :

- ट्रेन संख्या 03185 कोलकाता-जयनगर 19 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और ट्रेन संख्या 03186 जयनगर-कोलकाता 20 अप्रैल से 15 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

- ट्रेन संख्या 04060 आनंद विहार-जयनगर 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार और ट्रेन संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को परिचालित होगी।

दरभंगा से बीकानेर और दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन :

- ट्रेन संख्या 04707 बीकानेर-दरभंगा 21 अप्रैल को बीकानेर और ट्रेन संख्या 04708 दरभंगा-बीकानेर 22 अप्रैल को दरभंगा से परिचालित होगी।

- ट्रेन संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार और ट्रेन संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को परिचालित होगी।

रक्सौल से आनंद विहार और हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेनें :

- ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल 20 अप्रैल से 15 जून तक प्रत्येक शनिवार और ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा 21 अप्रैल से 16 जून तक प्रत्येक रविवार को परिचालित होगी।

- ट्रेन संख्या 05531 रक्सौल-आनंद विहार 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार तथा ट्रेन संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को परिचालित होगी।

ये भी पढे़ं-

रेल यात्रियों के लिए Good News! 19 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, टाइम टेबल के साथ देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, गोधरा, बांद्रा, उधना, वलसाड और आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानिए टाइमिंग और रूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।