Tejashwi Yadav को क्यों मांगनी पड़ी माफी? जनता के सामने हो गए भावुक, कहा- धोखेबाजी कर कई...
Bihar Politics बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रविवार को जन विश्वास यात्रा के तहत समस्तीपुर पहुंचे। यहां भारी संख्या में लोगों को संबोधित किया। इसके बाद वह दरभंगा पहुंचे जहां उन्होंने माफी भी मांगी। तेजस्वी ने लोगों से एक बार राजद को मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नीतीश जी पुराने ख्यालात के हैं। उनका अब कोई विजन नहीं है।
जागरण टीम, समस्तीपुर / दरभंगा। Bihar Political News In Hindi नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार को एकजुट और बेहतर बनाना है। हम आपका विश्वास लेने आए हैं। आज से यह लड़ाई छिड़ गई है। हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं। आपके लिए मर-मिटने को तैयार रहेंगे। हमें नया बिहार बनाना है।
वे रविवार की शाम अपनी जन विश्वास यात्रा के तहत निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से समस्तीपुर पहुंचे। कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। यहां के बाद दरभंगा की ओर रवाना हो गए। वहां से मधुबनी और झंझारपुर होते सुपौल जाएंगे। तेजस्वी ने लोगों से एक बार राजद (RJD) को मौका देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि नीतीश (Nitish Kumar) जी पुराने ख्यालात के हैं। उनका अब कोई विजन नहीं है। न ही गठबंधन बदलने का कोई रीजन है। बस इधर-उधर करना ही काम है। हमने उपमुख्यमंत्री रहते नौकरी देने की जो लकीर खींची, आप समझिए यदि मुख्यमंत्री रहे होते तो क्या होता? यह तय हो गया है कि अब देश में कोई भी नेता हो, कोई भी सरकार हो, अब वह नौकरी की बात करेगी। जो वादा किया था कि मुख्यमंत्री बनेंगे तो 10 लाख नौकरियां देंगे।
युवाओं से तीन मार्च को पटना आने की अपील की
उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते पांच लाख नौकरियां दी हैं। 460 खिलाड़ियों को नौकरी दी। आने वाले समय में आप लोग हमारा हाथ मजबूत कीजिएगा, इससे तेजी से बिहार का विकास होगा। उन्होंने उपस्थित युवाओं से तीन मार्च को पटना आने की अपील की। मौके पर राज्यसभा सदस्य मनोज झा, संजय यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav), पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता आदि थे।
एक मौका दीजिए, बिहार का भविष्य संवार दूंगा
दरभंगा के डीएमसीएच ग्राउंड में तेजस्वी ने कहा कि सावधान रहिए, पीएम आ रहे हैं। फिर नया जुमला गढ़ेंगे। धर्म के नाम पर लड़ाएंगे। मगर लड़िएगा नहीं, मैं आपका भाई हूं। बस एक मौका दीजिए। बिहार का भविष्य संवार दूंगा। विलंब से आने पर क्षमा याचना की।उन्होंने कहा कि पहले बिहार में रोजगार का चुनाव (Lok Sabha Polls) का मुद्दा ही नहीं होता था, लेकिन मैंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रोजगार को राजद (RJD) का चुनावी मुद्दा बनाया था। उस चुनाव में हम सत्ता में आते तो 10 लाख लोगों को नौकरी देते, लेकिन धोखेबाजी कर कई उम्मीदवारों को हरा दिया गया।
उन्होंने कहा कि फिर भी जब 17 महीने के लिए सत्ता मिली तो पांच लाख लोगों को नौकरी दी। यदि कुछ और समय मिल जाता तो वादा पूरा करते। तीन मार्च को पटना में बड़ी रैली है। भीड़ से हाथ उठाकर समर्थन मांगा। कहा-एक आदमी चार आदमी को लेकर आएंगे। लालू (Lalu Yadav) जी का ऑपरेशन हुआ है।तेजस्वी ने कहा कि वे आप लोगों से मिलना चाहते हैं। अपना संदेश देना चाहते हैं। अगर दो तारीख की शाम तक आ जाएंगे तो भोजन की भी व्यवस्था है। उन्होंने संयमित भाषा में बिहार में सत्ता पलट पर भी तंज कसा। कहा कि रात अधिक हो गई है। मधुबनी भी जाना है, अनुमति दीजिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।