गजब गुरु! बिहार में ऐश्वर्या राय बच्चन की Photo लगाकर प्रमाण पत्र का कर दिया आवेदन
Bihar Latest News निवास प्रमाण पत्र के आवेदन में मिस वर्ल्ड की तस्वीर डालने के मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए राजस्व अधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि पूर्व में भी एक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ था जिस पर कुत्ते की तस्वीर डालकर आवेदन किया गया था।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Sun, 25 Jun 2023 06:00 AM (IST)
विभूतिपुर, संवाद सूत्र। बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम (आरटीपीएस) को लाकर सरकार ने आमजनों को घर बैठे सेवाएं मुहैया कराने का प्रयास इसलिए किया है ताकि आवेदकों को कार्यालयों के चक्कर काटने नहीं पड़े। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन कर लोग सुविधाएं प्राप्त भी कर रहे हैं। इस बीच विभूतिपुर में निवास प्रमाण पत्र के लिए वर्ष 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर के साथ एक आवेदन प्राप्त हुआ है। अभिनेत्री की तस्वीर और अन्य नाम व पता से आवेदन देखकर एक तरफ अधिकारी परेशान हैं और जिले में यह काफी चर्चा का विषय बन गया है।
निवास प्रमाण पत्र के आवेदन में मिस वर्ल्ड की तस्वीर डालने के मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए राजस्व अधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि पूर्व में भी एक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ था, जिस पर कुत्ते की तस्वीर डालकर आवेदन किया गया था।उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति विशेष या साइबर कैफे द्वारा जान-बूझकर ऐसा किया जा रहा है। यह संभव है कि कार्यालय ने उसका कोई गैर-कानूनी काम करने से साफ इनकार कर दिया होगा। अब ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई के लिए अधिकारियों व सेल को भी पत्र लिखा जाएगा। आरओ की मानें तो टास्क को पूरा करने के लिए प्रतिदिन 200 से 250 ऑनलाइन आवेदनों का निपटारा करना पड़ता है। अगर, भूलवश भी इस प्रकार का एक आवेदन सत्यापित हो जाता है तो विभाग पर गहरे सवाल खड़े होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।