सारण में 300 महिलाओं को लगी लाखों रुपये की चपत, कंपनी के ऑफिस पहुंची औरतें; मकान मालिक की बात सुनते ही...
शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक पर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के नाम पर कार्यालय खोल कर आसपास की 300 महिलाओं से 70 हजार रुपये लोन देने का झांसा देकर जालसाज नौ लाख रुपये वसूल कर फरार हो गए। जालसाजी व ठगी का शिकार हाेने का आभास होने पर महिलाओं ने नेवाजी टोला चौके समीप कार्यालय के समक्ष हंगामा करते हुए रोड जाम किया।
By bhupendra singhEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 11 Dec 2023 06:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, छपरा। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक पर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के नाम पर कार्यालय खोल कर आसपास की 300 महिलाओं से 70 हजार रुपये लोन देने का झांसा देकर जालसाज नौ लाख रुपये वसूल कर फरार हो गए।
जालसाजी व ठगी का शिकार हाेने का आभास होने पर महिलाओं ने नेवाजी टोला चौके समीप कार्यालय के समक्ष हंगामा करते हुए रोड जाम किया। फिर मुफस्सिल थाना पुलिस से इसकी शिकायत की।
नेवाजी टोला चौक पर रोड जाम कर हंगामा करती महिलाएं।
70 हजार के लोन के लिए हर महिला से वसूले तीन-तीन हजार
हंगामा कर रही महिलाओं में चंद्रावती देवी एवं कमलावती देवी आदि ने बताया कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी का कर्मी बता कर जालसाज द्वारा 15 महिलाओं का समूह बनवाया गया। फिर लाेन के रुप में 70 हजार रुपये देने का झांसा देकर प्रत्येक से तीन-तीन हजार रुपये की वसूली की।महिलाओं को आश्वासन दिया था कि शनिवार को पासबुक दिया जाएगा और सोमवार को लोन के 70हजार रुपये उनके खाते में भेज दिए जाएंगे। शनिवार को पासबुक लेने के लिए आई महिलाएं कार्यालय बंद देख लौट गई। साेमवार की सुबह कार्यालय बंद देख इस बारे में मकान मालिक से बात की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।