Jaiprakash University में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमिशन शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चार वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक कोर्स (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। बता दें कि इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई से 12 जून तक गूगल फार्म में करना था लेकिन इसे विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने 31 मई को पत्र जारी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था। अब एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है।
जागरण संवाददाता, छपरा। Jaiprakash University Admission जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चार वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक कोर्स (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई से 12 जून तक गूगल फार्म में करना था। इसे विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) रणजीत कुमार ने 31 मई को पत्र जारी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
वहीं एक जून को अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.(डॉ.) मो. सरफराज अहमद ने नामांकन फिर से शुरू होने का पत्र जारी किया है। कुलसचिव एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण के पत्र जारी होने के बाद विश्वविद्यालय में फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू
इस बार अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.(डॉ.) मो. सरफराज अहमद ने पत्र जारी कर कहा है कि छात्र/छात्राओं/अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में चार स्नातक कोर्स में नामांकन हेतु किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हो चुकी है।सभी संबंधित को आगाह किया जाता है कि विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करें। किसी अन्य स्त्रोत से प्राप्त लिंक के माध्यम से किसी भी परिस्थिति में आवेदन करने का प्रयास नहीं करें।
31 मई को कुलसचिव ने जारी किया था पत्र
जबकि 31 मई को कुलसचिव ने पत्र जारी कर कहा था कि विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन हेतु किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से तत्काल प्रभाव से अगल आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है।अब सवाल उठता है कि एक तो छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने 29 मई से नामांकन करने का पत्र जारी करते हुए इसकी जानकारी महाविद्यालय को 30 मई को दी गई। उसके बाद 31 मई को नामांकन की प्रक्रिया स्थगित करने का पत्र जारी किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।