Move to Jagran APP

आखिरकार राखी देवी ने हासिल की उप मुख्यपार्षद की कुर्सी

मढ़ौरा। मढ़ौरा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के चुनाव को ले जारी गहमागहमी व एक दिन पहले उलटफेर से छाये संशय के बादल गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश से खत्म गए। इसके साथ ही उप मुख्य पार्षद के चुनाव के राजनीतिक प्रकरण का पटाक्षेप हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में राखी देवी को निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने उपमुख्य पार्षद पद के लिए निर्वाचित घोषित कर जीत का प्रमाण पत्र दिया। फिर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। निर्वाचित घोषित होने की घोषणा होते ही राखी देवी के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 01 Aug 2019 08:22 PM (IST)
Hero Image
आखिरकार राखी देवी ने हासिल की उप मुख्यपार्षद की कुर्सी

मढ़ौरा। मढ़ौरा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के चुनाव को ले जारी गहमागहमी व एक दिन पहले उलटफेर से छाये संशय के बादल गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश से खत्म गए। इसके साथ ही उप मुख्य पार्षद के चुनाव के राजनीतिक प्रकरण का पटाक्षेप हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में राखी देवी को निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने उपमुख्य पार्षद पद के लिए निर्वाचित घोषित कर जीत का प्रमाण पत्र दिया। फिर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। निर्वाचित घोषित होने की घोषणा होते ही राखी देवी के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।

बता दें कि 30 जुलाई को नगर पंचायत मढ़ौरा के उपमुख्यपार्षद का चुनाव होना था। तीन दौर की वोटिग के बाद जब निर्णय नही हो पाया तो निर्वाची पदाधिकारी ने राज्य चुनाव आयोग से नियमों का हवाला देकर मार्गदर्शन मांगा। पहले हुई वोटिग में राखी देवी को 8 मत जबकि शालू सिंह को 7 मत तथा एक वोट अवैध हुआ था। पहले दौर की वोटिग को आधार बनाकर राज्य निर्वाचन ने राखी देवी को उपमुख्य पार्षद की पद के लिए निर्वाचित घोषित करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि राखी देवी वर्तमान नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ललन राय के विरोध में चेयरमैन का चुनाव भी लड़ी थी। परन्तु, जरूरी आंकड़ा नही जुटा पाने के कारण हार गई। इसके बाद उपमुख्यपार्षद के लिए दाव खेला । मुख्यपार्षद के विरोध में खड़े पार्षदों का नेतृत्व कर रही राखी के लिए यह चुनाव जीतना इतना आसान भी नहीं था। यह पद दोनों पक्ष के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया। दोनों तरफ से खूब जोड़ आजमाइस भी हुई । राजनीतिक शतरंज में राखी एवं उनके सहयोगियों के मोहरे कामयाब रहे ।

क्रॉस वोटिग की अफवाह से हलकान रहे दोनों पक्ष :

दोनो पक्ष के लोग क्रॉस वोटिग की अफवाह से हलकान रहे। उप मुख्यपार्षद पद के प्रत्याशी शालू देवी के पक्ष में नौ वार्ड पार्षदों का अटूट समर्थन का दावा रणनीति की कमान संभाल रहे मुख्य पार्षद ललन राय कर रहे थे। वहीं राखी देवी के लिए राजनीतिक दाव साध रहे उनके पति विष्णु गुप्ता के साथ पार्षद मनोज सिंह एवं पार्षद पति सुदीश सिंह राखी के पक्ष में पर्याप्त बहुमत होने का दावा करते रहे। इसमें क्रॉस वोटिग की अफवाह से दोनो पक्ष हलकान रहे। बोली नव निर्वाचित उपमुख्यपार्षद :

जिस प्रकार से नगर पंचायत में एक मजबूत विपक्ष की कमी महसूस की जा रही थी उस रिक्त स्थान को इस जीत से भर दिया गया है द्य चुनाव में जिस प्रकार धनबल का प्रयोग हुआ वह लोकतंत्र के लिए चिता का विषय है। सभी पार्षदों के सहयोग से नगर पंचायत में विकास की रुकी हुई गाड़ी उसे गति प्रदान की जाएगी।

राखी देवी

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें