Bihar Board 12th Exam 2024: इंटर के परीक्षार्थियों ने हंगामे के बाद लगाया जाम; पुलिस ने भांजी लाठियां, फूट-फूटकर रोते रहे छात्र-छात्राएं
Bihar Board 12th Exam 2024 बिहार में इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। गुरुवार को परीक्षा का पहला दिन था। प्रदेश में अलग-अलग जगहों से परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने को लेकर हंगामे की सूचनाएं मिल रही हैं। इस बीच सारण जिले में भी छात्र-छात्राओं के हंगामे और पुलिस के लाठियां भांजने की सूचना आई है। छात्र-छात्राओं ने इसे लेकर चेतावनी भी दी है।
जागरण संवाददाता, छपरा। Bihar Board Class 12 exam 2024 starts on February 1 : सारण जिले में बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को शहर के कई केंद्रों पर अभिभावकों और परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
विलंब से आनेवाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं देने पर मामला बिगड़ गया था। छात्राओं ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। पुलिस ने जाम को हटवाने के लिए बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी।
गुहार लगाते रहे बच्चे
परीक्षार्थी पुलिस प्रशासन से अंदर जाने की गुहार लगाते रहे। इस दौरान कोई परीक्षार्थी फूट-फूट के रो पड़े। शहर के ब्रजकिशोर किंडर गार्डन, छपरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जगलाल राय महाविद्यालय सहित कई केंद्रों पर अफरा-तफरी की स्थिति रही।परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने बताया कि जिला स्कूल केंद्र पर 9.20 बजे के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को मेन गेट पर रोक दिया गया। ब्रजकिशोर केंद्र पर तो 50 छात्राओं को वापस भेज दिया गया।
प्रवेश नहीं दिए जाने से परीक्षार्थी एवं अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। परीक्षा केंद्र पर 11.30 बजे तक अफरा-तफरी की स्थिति रही। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास किया।
छपरा में सड़क पर बैठकर जाम करती छात्राएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।