Bihar Cancelled Train: छपरा आने और जाने वाली वाली 4 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल, 2-4 सितंबर तक होगी परेशानी
छपरा में 2 से 4 सितंबर तक कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। गोरखपुर-गोंडा खंड पर सिग्नलिंग कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है। रद्द होने वाली ट्रेनों में छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी और बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी शामिल हैं। यात्रियों को परेशानी होगी।
जागरण संवाददाता, छपरा। दो सितंबर से चार सितंबर तक पश्चिम तरफ से छपरा आने वाली एवं छपरा से खुलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है। रेल मंडल वाराणसी के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर-गोंडा खंड पर स्थित मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं ठहराव स्थगित करने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा किया गया है।
निरस्तीकरण :
- छपरा से 02 एवं 04 सितम्बर को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस
- मथुरा जंक्शन से 02 एवं 04 सितम्बर को चलने वाली 22532 मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस
- छपरा कचहरी से 02 एवं 03 सितम्बर को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस
- गोमती नगर से 03 एवं 04 सितम्बर को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
- लखनऊ जंक्शन से 03 एवं 04 सितम्बर को चलने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- पाटलिपुत्र से 03 एवं 04 सितम्बर को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
- ग्वालियर से 04 सितम्बर को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी
- बरौनी से 05 सितम्बर को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी
वहीं पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के सतना-बरेठिया खंड के मध्य नई लाइन निर्माण तथा जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-02 पर वाशेवल एप्रन कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलाक एवं नान इण्टरलाक कार्य के कारण जालना से 18 एवं 25 सितम्बर को चलने वाली 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा छपरा से 20 एवं 27 सितम्बर को चलने वाली 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।