Move to Jagran APP

Saran News: भारत फाइनेंस ऑफिस में लूटपाट, पिस्तौल के बल पर कर्मियों को बनाया बंधक और लाखों रुपये लेकर फरार हुए बदमाश

सारण जिले में आज बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि लुटेरे पैदान ही ऑफिस में आए और कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। अब अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 16 Nov 2023 01:32 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर।
जागरण संवाददाता, छपरा। गड़खा चिरांद रोड में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे भारत फाइनेंस का कार्यालय खुलते ही मुंह बांधकर हथियार के साथ पहुंचे चार बदमाशों ने कर्मियों को बंधक बनाकर 9.95 लाख लूट लिए। कैश लूट कांड को अंजाम देकर बदमाश डोरीगंज की ओर फरार हो गए।

बताया गया कि चिरांद रोड में गड़खा बाजार से सटे मध्य विद्यालय गड़खा के समीप मदन राय के मकान में स्थित भारत फाइनेंस के कार्यालय में आने से पूर्व कुछ दूरी पर बदमाश बाइक से उतर गए।

थोड़ी दूरी पर बाइक लेकर खड़े थे साथी 

वहां दो बाइक लेकर उनके दो साथी खड़े थे। लूट कांड के बाद चारों बदमाश दोनों बाइक पर सवार हो गए और डोरीगंज की ओर फरार हो गए।

घटना के वक्त कार्यालय में बीसीएम धर्मनाथ कुमार एक अन्य स्टाफ के साथ मौजूद थे। बदमाशों ने उनसे भारत फाइनेंस कार्यालय के बारे में पूछा और इसकी जानकारी मिलने के बाद पिस्टल तान दी।

फोन भी लेकर हुए फरार

इसके बाद वहां रसोईया के रूप में काम करने वाले स्टाफ को एक कमरे में बंद कर बीसीएम धर्मनाथ कुमार के पॉकेट से दराज की चाबी ले ली और उसे खोलकर कैश निकालने के बाद उनका मोबाइल फोन लेकर चारों वहां से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे गड़खा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। कार्यालय में लगे सीसीटीवी का फुटेज भी खंगाला। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी है।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi में फर्जीवाड़ा करने वालों की अब खैर नहीं, पूरा पैसा वसूल करेगा विभाग; घरों पर इश्तेहार चिपकाने का काम शुरू

यह भी पढ़ें- छठ से पहले बड़ी खबर, इस तारीख से न्यू फरक्का, गरीब रथ और नार्थ ईस्ट सहित कई ट्रेनें रहेंगी रद्द; चेक करें लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।