Bihar Crime: सारण में SBI के एटीएम में गड़बड़ी कर रुपये निकालते दो जालसाज गिरफ्तार, FIR के बाद भेजे गए जेल
बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचौड़र बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम में गड़बड़ी कर रुपये की निकासी करने की कोशिश करते दो शातिर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में हिटाची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लीगल एडवाइजर के अधिकृत सहयोगी नितेश कुमार के आवेदन पर तरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जागरण संवाददाता, तरैया (सारण)। बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचौड़र बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम में गड़बड़ी कर रुपये की निकासी करने की कोशिश करते दो शातिर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
इस मामले में हिटाची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लीगल एडवाइजर के अधिकृत सहयोगी नितेश कुमार के आवेदन पर तरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एटीएम के ऊपरी हुड को खोलकर लगा रहे थे चपत
गिरफ्तार जालसाजों की पहचान उत्तर प्रदेश (यूपी) के संत कबीर नगर जिले के मैदावल थाना क्षेत्र के भरलिया गांव निवासी विजय पांडेय (पिता- अर्जुन पांडेय) एवं बिहार के सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव के अभिषेक सिंह (पिता-कामाख्या नारायण सिंह) के रूप में की गई है।नितेश ने अपने आवेदन में बताया है कि उक्त दोनों व्यक्ति एटीएम के ऊपरी हुड को खोलकर तकनीकी गड़बड़ी कर रहे थे। उनके पास से दो लाख 43 हजार 500 रुपये की नकदी के साथ ही एक मास्टर-की बरामद की गई है।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिर पर प्राथमिकी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। इन जालसाजों पर एसबीआइ के परसा के अंजनी बाजार स्थित एटीएम से चार लाख 32 हजार रुपये एवं बनियापुर एटीएम से 48 हजार रुपये की निकासी का भी आरोप है।
यह भी पढ़ें -मुंगेर में नए साल के पहले बाइक सवार बदमाशों ने फैलाई दहशत, जहां-जहां से गुजरे वहां-वहां की फायरिंग; घटना CCTV में कैद
Lalan Singh: जदयू अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आए ललन सिंह, दनादन चार सभाएं कर दिखाए तेवर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।