बिहार के सभी प्रधानाध्यापकों तक पहुंचा शिक्षा विभाग का नया ऑर्डर, 7000 से अधिक छात्रों को लेकर लिया गया बड़ा फैसला
सारण जिले में लगभग 7318 छात्रों का दो-दो स्कूलों में नामांकन पाया गया है। यह खुलासा ई शिक्षा कोष पर आधार अपडेट के बाद हुआ है। जिले के 20 प्रखंडों में ऐसे छात्र हैं जिनका सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में नामांकन है। शिक्षा विभाग का कहना है कि एक छात्र का एक ही स्कूल में नामांकन हो सकता है। विभागीय निर्देश मिलने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
निजी स्कूलों में पढ़ाई व सरकारी स्कूल से लेते हैं योजना का लाभ
जिले के अधिकांश अभिभावक दो-दो स्कूलों में बच्चों का नामांकन इसलिए करते हैं कि वे अपने बच्चों का निजी स्कूलों में पढ़ाई करा सके। इसके साथ ही सरकारी विद्यालय से योजना का लाभ भी ले सके। इतना ही नहीं कई अभिभावक के नवोदय एवं सैनिक विद्यालय में बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराते हैं।विभागीय दिशा-निर्देश के बाद होगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो हाल फिलहाल तक पहचान और दबाव में सरकारी स्कूलों में छात्रों का स्कूल आए बिना उपस्थिति बना दी जाती थी। कई बार तो फर्जी टीसी काटने का भी मामला सामने आ चुका है लेकिन अब विभागीय सख्ती के बाद ऐसे लोगों पर अंकुश लगता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले छात्र का दो-दो स्कूल में नामांकन का मामला सामने आया है। विभाग से इस पर चर्चा की जा रही है। विभागीय आदेश के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।प्रखंड -सरकारी व निजी स्कूलों में डुप्लीकेट छात्र- स्कूलों में कुल डुप्लीकेट छात्र
- अमनौर -373-746
- बनियापुर-261-522
- छपरा सदर-625-1250
- दरियापुर-445-890
- दिघवारा-106-212
- एकमा-497-994
- गड़खा-425-850
- इसुआपुर-326-652
- जलालपुर-449-898
- लहलादपुर-147-294
- मकेर-231-462
- मांझी-794-1588
- मढ़ौरा-537-1074
- मशरक-312-624
- नगरा-150-300
- पानापुर-175-350
- परसा- 630-1260
- रिविलगंज- 292-584
- सोनपुर-220-440
- तरैया- 323-646
- कुल-7318-14636
यह भी पढ़ें-नीतीश सरकार का एक और तोहफा, 6061 प्रधानाध्यापकों और 37943 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति जल्दNEET 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट जारी, MBBS कोर्स में 5 नवंबर तक नामांकनसारण जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि अपने विद्यालय एवं प्रखंड में दोहरे नामांकित छात्र-छात्राओं को किसी एक विद्यालय में दर्शाते हुए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपडेट किया जाए। साथ ही, दोहरे नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या को शून्य करते हुए इसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी सूरत में एक विद्यार्थी का नाम दो विद्यालय में नहीं होना चाहिए। उनके द्वारा गलत तरीके से सरकारी योजना का लाभ लेने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी।-प्रियंका रानी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान), सारण