Bihar News: हो जाएं सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे रेलवे की फर्जी टिकट, RPF ने गिरफ्तार किया जालसाज
छपरा रेलवे स्टेशन से आरपीएफ के जवानों ने फर्जी टिकट बेचने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान वैशाली जिले के प्रकाश राम के रूप में हुई है। उसका साथ मौके से फरार हो गया है। आरपीएफ ने जालसाज के कब्जे से कई फर्जी टिकट बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो कैसे लोगों को चूना लगा रहा था।
By bhupendra singhEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 04:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, छपरा। Indian Railway Fake Ticket वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ छपरा जंक्शन पोस्ट के जवानों एवं पदाधिकारियों ने बुकिंग हॉल में जांच व निगरानी के दौरान ट्रेन टिकट में हेराफेरी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार जालसाज वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवर वार्ड नंबर दो निवासी प्रकाश राम पिता स्व. रामदेव राम बताया गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
10 यूटीएस टिकट बरामद
जालसाज के पास से छपरा से चेन्नई सेंट्रल के प्रत्येक 510 रुपये कीमत के 10 यूटीएस टिकट, एक रेलवे आरक्षित काउंटर टिकट सामान्य एसएसल श्रेणी कीमत 380 रुपए, दो भरे व दो सादे आरक्षण मांगपत्र, एक मोबाइल तथा नगद 2140 रुपये बरामद किए गए।यात्रियों को लगा रहा था चूना
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार जालसाज ने बताया कि वो फर्जी ढंग से बिहार प्रांत व उत्तर प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जाकर लंबी दूरी की ट्रेनों की फर्जी यूटीएस टिकटें यात्रियों को बेचना था।
ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, स्कूल न जाने वाले 30 हजार विद्यार्थियों का काटा नाम; हेडमास्टरों पर भी एक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।