Train Cancel: बिहार से लखनऊ जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल, देखिए 19 अक्टूबर तक की पूरी लिस्ट
Bihar Train Cancellation बुढ़वल - सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसकी वजह से छपरा से लखनऊ होकर पश्चिम की ओर जाने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। यहां हमने कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है। ये ट्रेनें 07 से 19 अक्टूबर के बीच निरस्त रहेंगी ।
By bhupendra singhEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 08 Oct 2023 10:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर खंड पर स्थित बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य प्रारंभ किया गया है।
इसके के लिए 07 से 15 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 16 से 19 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉक कार्य संपन्न होने के बाद 19 अक्टूबर को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।इस अवधि में छपरा से लखनऊ होकर पश्चिम की ओर जाने वाली लगभग एक दर्जन गाड़ियों का निरस्तीकरण (Train Cancel) किया गया है। वहीं, कई गाड़ियों का मार्ग परितर्वन, रि-शिड्यूलिंग एवं शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट आरिजिनेशन भी किया जाएगा।
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
- दरभंगा से 12 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
- अमृतसर से 14 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
- अमृतसर से 11 एवं 18 अक्टूबर को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी
- न्यू जलपाईगुड़ी से 13 एवं 20 अक्टूबर को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी
- सहरसा से 15 अक्टूबर को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
- अमृतसर से 16 अक्टूबर को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
- कटिहार से 14 अक्टूबर को चलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी
- अमृतसर से 16 अक्टूबर को चलने वाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी
- छपरा कचहरी से 15 से 19 अक्टूबर तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस
- गोमतीनगर से 16 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
- जयनगर से 16 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
- अमृतसर से 15 से 19 अक्टूबर, तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
- जयनगर से 17 अक्टूबर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
- अमृतसर से 23 अक्टूबर को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
- ग्वालियर से 11 से 19 अक्टूबर तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस
- बरौनी से 12 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
- लखनऊ जंक्शन से 16 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- पाटलिपुत्र से 16 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
- न्यू जलपाईगुड़ी से 18 अक्टूबर को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस
- अमृतसर से 13 अक्टूबर को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव फिर भाजपा पर भड़के, कहा- क्षेत्रीय पार्टियों को समाप्त करना किसी की औकात नहीं, PM मोदी को दे दी ये सलाह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।