BJP-RJD Clash : छपरा में बवाल बढ़ने के बाद बंद होने लगीं दुकानें, स्कूल से वापस घर आए बच्चे; ये है नया अपडेट
BJP RJD Clash छपरा में गोली कांड के बाद बवाल शुरू हो गया है। इस बीच सारण में 23 मई तक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया गया है। शहर के गांधी चौक कटहरी बाग मौना गोला रोड मौना चौक सलेमपुर चौक एवं नगर पालिका चौक के आसपास के इलाकों में दुकान में बंद होने लगी। वहीं स्कूलों से भी बच्चों को वापस भेजा गया है।
जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा में गोलीकांड के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। भिखारी ठाकुर चौक से शुरू हुआ बवाल अब धीरे-धीरे पूरे शहर में फैलने लगा है। भिखारी ठाकुर चौक पर पुलिस एवं आक्रोशित लोगों के बीच रुक रुककर हो रही झड़प के बाद तरह-तरह की अफवाह फैलने लगी हैं।
शहर में पहले अफवाह के बाद व्यवसाय वर्ग अपनी दुकान में बंद करने लगे। शहर के गांधी चौक, कटहरी बाग, मौना गोला रोड, मौना चौक, सलेमपुर चौक एवं नगर पालिका चौक के आसपास के इलाकों में दुकान में बंद होने लगी।
व्यवसायिक वर्ग अनहोनी की घटना को लेकर अपनी दुकान बंद करने में जुट गए हैं। बाजार में सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीण अंचलों से शहर में बाजार करने पहुंचे व्यवसाय भी वापस लौटने लगे।
विद्यालय पहुंच अभिभावक ले गए बच्चों को
शहर में बवाल होने की सूचना के बाद अभिभावक 11: 30 बजे ही विद्यालय पहुंचकर बच्चों को अपने घर लेकर चले गए। विद्यालय प्रशासन को समझ में नहीं आ रहा था कि जो बच्चे बस एवं रिक्शा से जाते हैं। उन्हें कब भेजा जाए। शहर के विभिन्न विद्यालयों के गेट पर अभिभावकों की भीड़ पहुंच गई। वह अपने बच्चों को लेकर घर जाने लगे।
23 में तक सारण में इंटरनेट सेवा बंद
छपरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी के दौरान मौत के बाद जिला प्रशासन के अनुरोध पर गृह विभाग ने सारण में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि हत्या के बाद जिले में तरह-तरह की अफवाह फैल रही है। जिले में अफवाह न फैले। इसलिए 21 से 23 मई की रात 9:00 बजे तक पूरे सारण जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।