Chhapra Political Clash : गोली कांड के बाद छपरा में हालात तनावपूर्ण, शव लेकर सड़क पर उतरे लोग; 2 दिन तक इंटरनेट बंद
Bihar Politics छपरा में सोमवार को राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के बूथ पर पहुंचने को लेकर बवाल शुरू हुआ था। मंगलवार को यह और तूल पकड़ लिया। चुनावी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसको लेकर शहर में बवाल शुरू हो गया है। अस्पताल में हंगामा के बाद शव लेकर भिखारी चौक कूच किया गया है।
जागरण संवाददाता, छपरा। Chapra Political Clash छपरा में चुनावी रंजिश को लेकर गोलीकांड के बाद बवाल शुरू हो गया है। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारी चौक के समीप चुनावी रंजिश में मंगलवार की सुबह हुई फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत एवं तीन के घायल होने की घटना के बाद मौके पर मौजूद मृतक के स्वजन एवं अन्य सहयोगियों ने बवाल किया।
पुलिस द्वारा कांड के मुख्य आरोपित रमाकांत सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक के समर्थकों अस्पताल में हंगामा करने एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद शव लेकर भिखारी चौक के लिए कूच किया। रास्ते में पुलिस द्वारा कई बार उन लोगों को शव लेकर जाने से रोका गया।
धक्का मुक्की कर आगे बढ़ गए समर्थक
Bihar News : नगर थाना के गेट पर मौजूद छपरा सदर के एसडीपीओ एएसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने शव लेकर जा रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग धक्का मुक्की आगे बढ़ गए फिर नगर थाना चौक नगर निगम चौक पर रोकने का प्रयास किया गया।
रमाकांत सिंह को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
शव के साथ आक्रोशित लोगों का काफिला आगे कटहरी बाग हनुमान मंदिर होकर रावल टोला के रास्ते भिखारी चौक की ओर बढ़ते चला गया। घटना के बाद शहर में हालात तनावपूर्ण हो गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।