Chapra Crime: युवक के जबड़े में लगी गोली, हालत गंभीर, सदर अस्पताल से पटना PMCH रेफर
छपरा में रविवार को गोली चलने की घटना सामने आई है। गोली से एक युवक के जख्मी होने की खबर है। गोली युवक के जबड़े में लगी है। आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। युवक की हालत इस वक्त गंभीर बताई जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 17 Sep 2023 03:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, छपरा : बिहार के छपरा शहर में रविवार को चली गोली से एक युवक जख्मी हो गया। गोली उसके जबड़े में लगी है। छपरा सदर अस्पताल में परिवार वालों के द्वारा उसे भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।
घटना के बारे में परिवार वालों ने नहीं दी कोई जानकारी
गोली लगने से जख्मी युवक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियावां टोला निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार सिंह बताया गया है। इस घटना के बाद परिवार वाले कुछ बताने से परहेज कर रहे है।
अधिवक्ता के पुत्र सौरभ कुमार सिंह को गोली कहां और कैसे लगी, इस विषय पर भी अभी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। कुछ लोगों का कहना है कि दहियांवा टोला में ही घटना हुई है, जबकि इस मामले में जब नगर थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनटोलिया में हुई है।
गंभीर स्थित होने की वजह से जख्मी युवक ने नहीं दिया बयान
वहीं, मुफस्सिल थाना के अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है। जख्मी युवक पटना रेफर हो गया है और बयान देने की स्थिति में भी नहीं है, इसलिए विशेष जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।