Cancer Screening: सारण में एक साल में मिले कैंसर के 665 संदिग्ध मरीज, कुल 20441 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
सारण जिले के लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही टाटा मेमोरियल मुजफ्फरपुर (होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान अनुसंधान केंद्र) की टीम अस्पताल में नियमित रूप से कैंसर की स्क्रीनिंग कर रही है। पिछले एक साल (नवंबर 22 से नवंबर 23 तक) में मुंह स्तन एवं गर्भाश्य के कुल 20441 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
By Amritesh KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 08 Dec 2023 04:57 PM (IST)
जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले के लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही टाटा मेमोरियल मुजफ्फरपुर (होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान अनुसंधान केंद्र) की टीम अस्पताल में नियमित रूप से कैंसर की स्क्रीनिंग कर रही है।
पिछले एक साल (नवंबर 22 से नवंबर 23 तक) में मुंह, स्तन एवं गर्भाश्य के कुल 20441 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें मुंह के 16567, स्तन के 3499 और गर्भाश्य के 375 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
इनमें मुंह के कैंसर के 615, स्तन कैंसर के 37 व गर्भाश्य के मिले तीन संदेहास्पद मरीज मिले थे। इसमें से 665 कैंसर के संदिग्ध मरीज मिले हैं। यहां पर मुख्य कैंसर के संदिग्ध मरीजों की संख्या 557 है।
छपरा सदर अस्पताल में होगा बायोप्सी टेस्ट
छपरा सदर अस्पताल में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के तहत इसी महीने से कैंसर रोग की पहचान के लिए बायोप्सी टेस्ट शुरू की जाएगी। इसके लिए मशीन अस्पताल में पहुंच गया है।
सर्जरी के चिकित्सक भी आ रहे हैं। बायोप्सी एक मामूली सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें शरीर के प्रभावित हिस्सों से कोशिकाओं या उत्तकों का एक नमूना (सैंपल) लेकर माइक्रोस्कोप के जरिए उसकी जांच कर कैंसर की उपस्थिति का पता लगाया जाता है।
बायोप्सी टेस्ट में क्या होता है
बायोप्सी टेस्ट के अंतर्गत जिस सेल्स में कैंसर का शक होता है उसमें कुछ टिश्यूज को निकालकर लैब में खास जांच के लिए दी जाती है। यदि शरीर में कुछ खास तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो ऐसी स्थिति में डाक्टर बायोप्सी जांच के लिए टिश्यूज को लैब में भेजते हैं।
--
01
कंफर्म -02
गर्भाशय कैंसर:स्क्रीनिंग-375संदिग्ध मिले-94ज्यादा संदिग्ध-03कंफर्म -01
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।